ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदासीमा विवाद में रात भर पानी में पड़ा रहा शव

सीमा विवाद में रात भर पानी में पड़ा रहा शव

दो दिन पहले लापता हुए छात्र का शव शनिवार की देर शाम पुलिया के नीचे पड़ा मृतक के मामा ने देखा तो पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। सीमा विवाद को लेकर शव रात भर पानी में पड़ा रहा। घरवाले...

सीमा विवाद में रात भर पानी में पड़ा रहा शव
हिन्दुस्तान टीम,बांदाSun, 30 Jul 2017 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

दो दिन पहले लापता हुए छात्र का शव शनिवार की देर शाम पुलिया के नीचे पड़ा मृतक के मामा ने देखा तो पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। सीमा विवाद को लेकर शव रात भर पानी में पड़ा रहा। घरवाले भी वही बैठे रहे। कोतवाली पुलिस के कानों में जूं तक नहीं रेगी। रविवार को मौके पर पहुंची एसपी को देख पुलिस ने आनन फानन शव को पानी से बाहर निकाल लिया। सिविल लाइन चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा भरा। शहर के सेढ़ू तलैया निवासी स्वयंप्रकाश शुक्रवार को अचानक लापता हो गया था। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद भी शहर कोतवाली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस में हाथ में हाथ धरे बैठी रही। स्वयंप्रकाश के घरवाले उसकी तलाश में जुटे रहे। शनिवार की देर शाम मामा गंभीर सिंह अपने भांजे की तलाश में निकला हुआ था। फुल्लापुरवा बस स्टैंड के समीप पुलिया के नीचे उसका शव पड़ा हुआ था। मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। देहात कोतवाली पुलिस का कहना था कि शव शहर कोतवाली की सीमा में पड़ा हुआ है। जबकि शहर कोतवाली पुलिस का कहना था कि शव देहात कोतवाली के अंतर्गत पड़ा हुआ है। दोनों लोग एक दूसरे के ऊपर ठीकरा फोड़ते रहे। लेकिन शव को नहीं उठाया। सुबह पुलिस अधीक्षक सालिनी और भाजपा नेता मौके पर पहुंचे तब शव को बाहर निकाला गया। घरवालं का आरोप है कि कोतवाली पुलिस इतनी संवेदनहीन हो चुकी है कि सूचना देने के बावजूद भी मौके पर नहीं पहुंची।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें