ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदामुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर का शुभारंभ

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर का शुभारंभ

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर 1076 का शुभारम्भ किया गया है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन शुरू हो जाने से जनसामान्य द्वारा किसी प्रकार की समस्या होने पर फोन द्वारा नि:शुल्क शिकायत दर्ज करायी जा सकेगी। जिसका...

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर का शुभारंभ
हिन्दुस्तान टीम,बांदाSat, 17 Mar 2018 06:29 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर 1076 का शुभारम्भ किया गया है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन शुरू हो जाने से जनसामान्य द्वारा किसी प्रकार की समस्या होने पर फोन द्वारा नि:शुल्क शिकायत दर्ज करायी जा सकेगी। जिसका शीघ्र समाधान किया जायेगा। प्रबन्ध निदेशक ने हेल्पलाइन नम्बर के बारे में जानकारी दी।

यूपीडेस्कों के प्रबन्ध निदेशक पीसी ़श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर 1076 शिकायत निवारण प्रणाली की आधुनिकतम तकनीक है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर पर कोई भी व्यक्ति कहीं से भी सम्पर्क कर अपनी समस्या कों बता सकेगा। हेल्पलाइन नम्बर नि:शुल्क होगा। समस्या के निवारण के पश्चात् सम्बन्धित शिकायतकर्ता व्यक्ति से इस प्रणाली में फीडबैक प्राप्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिकायत निवारण प्रणाली को मोबाइल फोन से जोड़ा जाना नितान्त आवश्यक था इसीक्रम में इस प्रणाली की शुरुआत की गयी है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर की शिकायतें पोर्टल पर भी अपलोड होती रहेगी। उन्होनें कहा कि शिकायतों के गलत मार्क होने पर शिकायतें आईजीआरएस टिप्पणी सहित वापस की जा सकेगी जो सम्बन्धित विभाग के पास स्वत: स्थानांतरित हो जायेगी। इस शिकायत निवारण प्रणाली में सभी विभागों की अलग-अलग शिकायत श्रेणियॉ बनायी गयी हैं। जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि ने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर को सभी अधिकारी गम्भीरता से लेें। शिकायत निवारण पोर्टल पर सभी अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन लॉगिन किया जाए तथा शिकायतों को निस्तारित किया जाए। सिंचाई विभाग, उपनिदेशक कृषि द्वारा शिकायत निवारण प्रणाली पर 6 माह से अधिक समय से लॉगिन न किये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गंगाराम गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिवाकर सिंह, नगर मजिस्टे्रट रमेशचन्द्र तिवारी, एस़डी़एम़ सदर थमीम अंसरियॉ, एस़डी़एम़ पैलानी शैलेश कुमार, जिला विकास अधिकारी ज्ञानेन्द्र त्रिवेदी, अपर जिला सूचना अधिकारी रूपेश कुमार, अभिहित अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्रा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें