ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदाफोन पर कलेक्टर से अमर्यादित बात पर हेडमास्टर सस्पेंड

फोन पर कलेक्टर से अमर्यादित बात पर हेडमास्टर सस्पेंड

शराब के नशे में धुत्त हो डीएम से फोन पर अभद्र तरीके से बात करने व निरीक्षण में पहंुचे खंड शिक्षाधिकारी से अभद्रता करने पर बीएसए ने हेड मास्टर को निलंबित किया है। हेडमास्टर ने डीएम से कहा कि वह अपने...

फोन पर कलेक्टर से अमर्यादित बात पर हेडमास्टर सस्पेंड
हिन्दुस्तान टीम,बांदाFri, 15 Sep 2017 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

शराब के नशे में धुत्त हो डीएम से फोन पर अभद्र तरीके से बात करने व निरीक्षण में पहंुचे खंड शिक्षाधिकारी से अभद्रता करने पर बीएसए ने हेड मास्टर को निलंबित किया है। हेडमास्टर ने डीएम से कहा कि वह अपने खंड शिक्षाधिकारी को समझा लें। वह स्कूल आकर परेशान करता है वर्ना खून भी हो सकता है। इस पर डीएम ने बीएसए को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। बीएसए बीपी सिंह ने बताया कि यह हेड मास्टर दिन में भी नशे में धुत्त मिला था। बीएसए ने बताया वीपी सिंह ने बताया कि बबेरू क्षेत्र के गांव पारासानी के हेडमास्टर पुष्पराज सिंह को निलंबित किया गया है। शुक्रवार की दोपहर को नशे में धुत्त होकर हेड मास्टर ने डीएम को फोन किया। उसने अभद्र तरीके से बात की। डीएम को फोन कर कहा कि क्षेत्र का बीईओ स्कूल आकर परेशान करता है। फोन पर ही आगाह किया कि यदि बीईओ को नहीं समझाया तो खून भी हो सकता है। इस पर डीएम ने कहा कि उसकी बात रिकार्ड हो रही है। इस पर हेडमास्टर ने कहा कि कोई बात नहीं सिर्फ खंड शिक्षाधिकारी का समझा लें। उसकी जुबान लड़खड़ा रही थी। इसके बाद डीएम ने बीएसए का इस घटना की जानकारी दी। इस पर खंड शिक्षाधिकरी को जांच के लिए भेजा। इस हेड मास्टर ने स्कूल पहुंचे खंड शिक्षाधिकारी से भी अभद्रता की। बकौल बीईओ हेडमास्टर इस कदर नशे में धुत्त था कि बात नहीं कर पा रहा था। बच्चों के सामने शिक्षक मर्यादा के विपरीत काम करने लगा। बीएसए ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए खंड शिक्षाधिकारी कमासिन व जसपुरा को नामित किया गया है। जांच रिपोर्ट के बाद अगली कार्रवाई होगी। निलंबित शिक्षक मूल विद्यालय स संबंध रहेगा। बीएसए ने कहा कि यह आचरण शिक्षक गरिमा के विपरीत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें