Brother Murders Sister Over Land Dispute in Banda जमीन विवाद में भाई ने ससुराल में बहन की बांके से की हत्या , Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsBrother Murders Sister Over Land Dispute in Banda

जमीन विवाद में भाई ने ससुराल में बहन की बांके से की हत्या

Banda News - बांदा के खपटिहाकलां गांव में एक युवक ने अपनी बहन सुशीला की हत्या कर दी। सुशीला और उसके भाई संतोष के बीच जमीन के विवाद को लेकर मनमुटाव था। शुक्रवार सुबह, संतोष ने सुशीला पर बांके से हमला किया, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSat, 15 March 2025 09:34 AM
share Share
Follow Us on
जमीन विवाद में भाई ने ससुराल में बहन की बांके से की हत्या

बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र खपटिहाकलां गांव के मजरा सिमरन डेरा में युवक ने अपनी बहन पर बांके से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद से आरोपित फरार है। ग्रामीणों के मुताबिक, सिमरन डेरा निवासी 55 वर्षीय सुशीला ने काफी समय पहले अपनी मां इमरती को इलाज के बहाने मुख्यालय ले जाकर साढ़े चार बीघा जमीन अपने नाम करा ली थी। इसको लेकर सुशीला और उसके इकलौते भाई चटचटगन के दर्दा डेरा निवासी संतोष निषाद पुत्र बाबूलाल के बीच काफी समय से मनमुटाव था। करीब तीन साल से जमीन का मुकदमा भी चल रहा था। शुक्रवार सुबह सिमरन घर पर अकेली थी। आंगन में गोबर लेपन कर रही थी। भाई संतोष आया और उस पर बांके से हमला कर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद से आरोपित फरार है। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज खप्टिहा कलां रोशन गुप्ता तथा फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल की। चौकी इंचार्ज ने बताया कि अभी किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बता दें, सुशीला पत्नी रज्जू निषाद के पिता की काफी समय मृत्यु हो चुकी थी। सुशीला तीन बहनों में सबसे छोटी थी। दो बड़ी बहनें मुन्नी और लीला हैं। सुशीला का पति रज्जू निषाद नागपुर कोयलरी में काम करता है। मृतका सुशीला के लड़के 22 वर्षीय वीरेंद्र उर्फ बिंदु तथा 20 वर्षीय नरेंद्र भी अपने पिता रज्जू निषाद के साथ नागपुर कोयलरी में काम करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।