गांव से दिनदहाड़े ऑटो में किशोरी को अगवा करने की कोशिश
Banda News - बांदा। संवाददाता गिरवां थानाक्षेत्र के एक गांव से ऑटो सवार तीन अपहृर्ता दिनदहाड़े 15

बांदा। संवाददाता गिरवां थानाक्षेत्र के एक गांव से ऑटो सवार तीन अपहृर्ता दिनदहाड़े 15 वर्षीय किशोरी को अगवा कर लिए जा रहे थे। ग्रामीणों ने ऑटो को घेरकर किशोरी को मुक्त कराते हुए उसमें सवार तीन आरोपितों को पकड़ लिया। बंधक बनाकर पहले जमकर पिटाई की। इसके बाद सूचना देकर पुलिस को सौंपा। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी किसान इंटर कालेज नौहाई में पढ़ती है। सोमवार को स्कूल की छुट्टी के बाद अपने भाई के साथ साइकिल से घर आई। अपराह्न करीब तीन बजे वह घर से करीब 50 मीटर दूर हैंडपंप पर पैर धुल रही थी, तभी ऑटो में सवार तीन लोग पहुंचे।
दिनदहाड़े किशोरी को खींचकर ऑटो में बैठाया और अगवाकर ले जाने लगे। ग्रामीणों ने यह देखा तो ऑटो को घेर लिया। किशोरी को मुक्त कराते हुए ऑटो सवार तीनों आरोपितों को पकड़ लिया। बंधक बनाकर जमकर धुनाई की। इसके बाद गिरवां थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को थाना ले गई। जानकारी पर एएसपी शिवराज थाना पहुंचे। बताया कि आरोपित नाबालिग हैं। उनसे पूछताछ की गई। प्रेम-प्रसंग का मामला समझ में आया रहा है। तीनों मसूरी गांव के रहनेवाले हैं। किशोरी के परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ऑटो में खींचने के बाद सुंघा दिया था नशीला पदार्थ बदमाशों से मुक्त कराई किशोरी बेहोशी की हालत में मिली। आशंका जताई गई कि किशोरी को ऑटो में खींचने के बाद आरोपितों ने उसे कुछ सुंघा दिया, जिससे वह शोर न मचाया पाए। इससे किशोरी बेहोश हो गई। ग्रामीणों ने घटना न देखी होती तो अपहृर्ता दिनदहाड़े किशोरी को अगवा कर ले जाते। पुलिस ने किशोरी को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शाम पांच बजे भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉ अतुल कुमार ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। एसआई नीरज कुमार सहित गिरवा पुलिस किशोरी को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची। पहले बाइक सवार दो युवकों ने की रेकी किशोरी के ममेरे भाई ने बताया कि गांव में पहले बाइक सवार दो युवकों ने रेकी की। बाइक सवार के जाने के बाद ऑटो सवार तीनों अपहृर्ता पहुंचे और उसकी बहन को अगवा कर ले जाने लगे। गनीमत रही कि ग्रामीणों ने देख लिया और बहन को आरोपितों के चंगुल से छुड़ा लिया। किशोरी की मां ने बताया कि अपहृर्ताओं के चंगुल से छूटने के चार घंटे बाद तक बेटी को होश नहीं आया। बेटी को नशीला पदार्थ सुंघाकर अगवा कर ले जा रहे थे। बताया कि पति रविवार को ही मजदूरी के लिए पंजाब गए हैं। हफ्ते में यह तीसरी घटना हफ्ते में दिनदहाड़े अगवा करने के कोशिश की यह तीसरी घटना है। अतर्रा में 27 अगस्त की सुबह सातवीं की छात्रा को स्कूल जाते समय कार सवार बदमाशों ने अगवा करने की कोशिश की थी। स्कूल तक उसका पीछा किया था। छात्रा के दौड़ते हुए स्कूल में घुस जाने की वजह से बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए थे। वहीं, 29 अगस्त को स्कूल की छुट्टी के बाद पैदल घर जा रहे 12 वर्षीय और छह वर्षीय दो सगे भाइयों को बाइक सवार नकाबपोशों ने अगवा कर ले जाने की कोशिश की थी। दोनों मासूम सगे भाइयों के शोर मचाने पर अपहृर्ता भाग निकले थे। दोनों ही मामले में पुलिस अब तक किसी को भी पकड़ नहीं पाई है। किशोरी को अगवा किए जाने की कोशिश की खबर में जोड़ मुख्य आरोपित का पिता होमगार्ड, उसे भी धुना मुख्य आरोपित का पिता होमगार्ड है। होमगार्ड को यह जानकारी हुई कि उसके बेटे को बंधक बंधक बनाकर पीटा जा रहा है तो वह गांव पहुंचा। गांव वालों में उसको भी बुरी तरह से पीट दिया। जानकारी पर एसपी पलाश बंसल, एएसपी मविस टक भारी फोर्स के साथ गांव पहुंचे। देर रात तक गांव में फोर्स की तैनाती रही।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




