ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदाकार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

बांदा। हिन्दुस्तान संवाद तिंदवारी थाना क्षेत्र के सैमरी नाले के पास सोमवार की...

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बांदाTue, 27 Apr 2021 10:22 PM
ऐप पर पढ़ें

बांदा। हिन्दुस्तान संवाद

तिंदवारी थाना क्षेत्र के सैमरी नाले के पास सोमवार की रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन समेत चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गरौती गांव निवासी कमल सिंह उर्फ भोला (28) पुत्र लाल सिंह सोमवार की रात बांदा से बाइक लेकर घर जा रहा था। तभी सैमरी नाले के पास सामने से आ रही रही कार ने बाइक में टक्कर में मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घटना की जानकारी कुरसेजा पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी जेब से निकले फोन के जरिए घरवालों को सूचना दी गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन अस्पताल पहुंच गए। मृतक के भाई दददू सिंह ने बताया कि कमल सूरत में मजदूरी करता था। पिछले लॉकडाउन में वह घर आया था। इन दिनों वह किसी प्रत्याशी का प्रचार वाहन चलाता था। प्रति दिन गांव से बांदा आता जाता था। मृतक पांच भाईयों में सबसे बड़ा था। एक सप्ताह पहले सोमवार को कमल के घर में मंगल गीत गूज रहे थे। सिर पर सेहरा बांध कर महोखर गांव आया था। अभी भी उसे घर में वधू के आने की खुशी में गाना बजाना हो रहा था। सोमवार की शाम को जब मौत की खबर मिली तो पूरे परिवार में सन्नाटा पसर गया। मंगल गीत थम गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें