Bike Catches Fire Due to Short Circuit Explodes Near Shops in Banda बांदा में चलती बाइक में लगी आग, टैंक फटने से दुकान का सामान जला, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsBike Catches Fire Due to Short Circuit Explodes Near Shops in Banda

बांदा में चलती बाइक में लगी आग, टैंक फटने से दुकान का सामान जला

Banda News - बांदा में पीली कोठी के पास एक बाइक में शार्टसर्किट से आग लग गई। सवार ने बाइक को सड़क किनारे खड़ा किया, लेकिन बाइक खुद ही स्टार्ट हो गई और पास की दुकानों में जा घुसी। बाइक के पेट्रोल टैंक के फटने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाMon, 30 Dec 2024 09:53 AM
share Share
Follow Us on
बांदा में चलती बाइक में लगी आग, टैंक फटने से दुकान का सामान जला

बांदा। पीली कोठी के पास चलती बाइक में शार्टसर्किट से आग लग गई। सवार ने बाइक को बंदकर सड़क किनारे खड़ा किया। लोग आग बुझाने के लिए कुछ कर पाते, इससे पहले आग का गोला बनी बाइक खुद ही स्टार्ट हो गई। पास में एक दुकान में जा घुसी। तेज धमाके के साथ उसका पेट्रोल टैंक फट गया। इससे दोनों दुकान में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग को काबू किया। छोटा बाईपास निवासी सक्षम श्रीवास्तव ने बताया कि पीलीकोठी में उनकी मोबाइल की शॉप है। पास ही अलीगंज के खूंटी चौराह निवासी मनोज कार पार्ट्स की दुकान किए हैं। शाम को रेलवे स्टेशन की तरफ बाइक में शार्टसर्किट से आग लग गई। आग लगते ही सवार ने तुरंत उतरकर बाइक को सड़क किनारे स्टैंड लगाकर खड़ा किया। आग बुझाने के लिए आगे बढ़ते, इसे पहले बाइक खुद स्टार्ट हो गई। स्टैंड से उतरकर आग का गोला बनी बाइक दोनों दुकानों के बीचोंबीच आकर गिरी। हड़बड़ाकर दुकानों से बाहर निकले ही थे कि बाइक का पेट्रोल टैंक धमाके के साथ फट गया। इससे दोनों दुकानों में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग को काबू किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।