चिकित्सकों की उपलब्धता एवं मेडिकल कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया जाए
Banda News - बांदा में अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा में सुधार, कृषि उत्पादों के लिए कोल्ड स्टोर बनाने, और चिकित्सा क्षेत्र में संसाधनों को बढ़ाने पर चर्चा की गई। प्रमुख...

बांदा। संवादददाता विकसित भारत एवं विकसित उत्तर प्रदेश के लिए जनपद के अधिकारियों से कलेक्ट्रेट सभागार में संवाद एवं परिचर्चा आयोजित की गई। प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पंधारी यादव ने कहा कि प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा किसी भी देश के विकास की प्रमुख कड़ी है। इनमें सुधार की आवश्यकता बताते हुए छात्रों को स्किल डेवलपमेंट से जोड़ने की बात कही। कृषि विभाग, उद्यान विभाग, बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, लोक निर्माण विभाग तथा ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों से प्रदेश एवं देश को विकसित करने के लिए सुझाव आमंत्रित किए। चिकित्सा के क्षेत्र में चिकित्सकों की उपलब्धता एवं मेडिकल कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाए जाने के सुझाव प्राप्त हुए।
बेसिक शिक्षा में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार तथा प्री एवं प्राइमरी सेक्शन की शिक्षा को रोचक करने तथा आरटीई के अंतर्गत गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाये जाने के अंतर्गत का सुझाव दिया गया। कृषि के क्षेत्र में मिलेट्स एवं मूंगफली की प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना किए जाने तथा कृषि उत्पादों के लिए कोल्ड स्टोर बनाए जाने का सुझाव प्राप्त हुआ। सड़कों के निर्माण से पूर्व आवश्यक पेयजल, विद्युत आपूर्ति लाइन व अन्य संसाधनों को पूर्व नियोजित करते हुए सड़कों का निर्माण कराया जाने पर जोर दिया गया। दुग्ध उत्पादन पर जोर देते हुए दुग्ध प्लांट की स्थापना एवं नए ब्लॉक भवनों का निर्माण किए जाने के सुझाव प्राप्त हुए। इस दौरान डीएम जे.रीभा, सीडीओ अजय कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




