एमपी में बारिश से बांदा की नहरें लबालब
बांदा, संवाददाता। बुंदेलखंड में भले ही बारिश नहीं हो रही लेकिन मध्य प्रदेश में...
बांदा, संवाददाता। बुंदेलखंड में भले ही बारिश नहीं हो रही लेकिन मध्य प्रदेश में वर्षा से बांदा की नहरें पानी से लबालब हैं। इससे किसानों को धान की फसल के लिए पानी की कमी नहीं होने पाएगी। इस समय 1750 क्यूसेक का डिस्चार्ज बरियारपुर से केन की मुख्य नहर में आ रहा है। बुधवार से नहर को और ज्यादा पानी मिलेगा। इस साल जून में बारिश न होने से नहरों में देर से पानी आया है। लेकिन हाल के दिनों में मध्य प्रदेश में हुई बारिश से गंगऊ व बरियारपुर वीयर में पानी की उपलब्धता होने से अब नहरें चलनें लगी हैं। आगे अभी नहरों का जल स्तर और बढ़ाया जाएगा ताकि किसानों को सिंचाई के लिए पानी की कमी न रहे। सिंचाई विभाग के मुताबिक इस समय मध्य प्रदेश से आई केन की मुख्य नहर में बरियार पुर से 1550 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज होकर आ रहा है। यह डिस्चार्ज सुबह का है। मंगलवार की सुबह डिस्चार्ज लगभग दो हजार क्यूसेक होने की संभावना है। पनगरा से इस समय अतर्रा ब्रांच में 1150 क्यूसेक व बांदा ब्रांच में 450 क्यूसेक पानी चलाया जा रहा है। केन नहर बीते चार से पांच दिन पहले चला दी गई थी। धीरे- धीरे इनमें पानी बढ़ाया जा रहा है। ताकि माइनरों के जरिए पानी सिंचाई के लिए किसानों के खेत तक पहुंच सके । मध्य प्रदेश स्थित बरियारपुर बीयर से नहर में पानी आने के साथ केन नदी में भी पानी डिस्चार्ज हो रहा है। विभागीय जानकारी के मुताबिक बरियारपुर से केन नहर में 1150 क्यूसेक व केन नदी में 7150 क्यूसेक का डिस्चार्ज केन नदी में हो रहा है। अभियंता अधीक्षण सिंचाई श्याम जी चौबे ने बतायामध्य प्रदेश में हुई बारिश से बरियारपुर व गंगऊ से पानी डिस्चार्ज हो रहा है। बरियारपुर से केन नदी व नहर में पानी आ रहा है। अब नहरों में पानी की कमी नहीं रहेगी। नहरे चलने से किसानों को पानी मिलेगा और सिंचाई समस्या दूर होगी।
