रोडवेज बस चालक-परिचालक को सरेराह पीटा, लूटपाट
Banda News - बांदा। संवाददाता महोखर से सवारी बैठाने को लेकर ऑटो ड्राइवर रोडवेज बस चालक से

बांदा। संवाददाता महोखर से सवारी बैठाने को लेकर ऑटो ड्राइवर रोडवेज बस चालक से उलझ गया। इस पर बस चालक ने गांव के पास बैठाई सवारी उतार दी। इतने में भी ऑटो ड्राइवर का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वह अपने गांव के नौ लोगों को ऑटो में बैठाकर बस पीछाकर बांदा शहर पहुंच गया। बांदा-तिंदवारी मार्ग के बीचोंबीच ओवरटेक कर बस रुकवाई। सरेराह बस ड्राइवर को नीचे घसीटते से पीटने लगा। परिचालक ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी मारापीटा। आसपास के लोगों के दौड़ने पर बस चालक और परिचालक की जान बची। आरोप है कि जाते वक्त हमला परिचालक का कैश लूट ले गए हैं।
जनपद फतेहपुर के दिवली गांव निवासी 34 वर्षीय राजन अवस्थी पुत्र रमेश अवस्थी रोडवेज में चालक हैं। शुक्रवार दोपहर बस में फतेहपुर से सवारी लेकर बांदा आ रहे थे। महोखर गांव के पास खड़े दो यात्रियों ने हाथ दिया तो बस रोककर दोनों को बैठा लिया। यह बात पास ऑटो लेकर खड़े ड्राइवर को नगवार गुजरी। उसने विरोध जताया, जिसपर कहासुनी हुई। अंतत: राजन अवस्थी ने दोनों यात्रियों को वहां पर उतार दिया। कहासुनी से खुन्नस खाया आटो ड्राइवर गांव के नौ लोगों को बैठाकर पीछा करता हुआ बांदा आ गया। उसने सेंट मैरी स्कूल के पास ओवरटेक कर बस रुकवाई। बस चालक को नीचे घसीट लिया। उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं यात्रियों के साथ अभद्रता की। चालक को पिटता देख 37 वर्षीय परिचालक आशीष ओमर पुत्र सूर्य प्रकाश गुप्ता निवासी जयराम फतेहपुर बचाने दौड़ा तो उसे भी पीटने लगा। हल्ला-गुहार मचने पर दौड़े आसपास के लोगों ने दोनों को छुड़ाया। परिचालक का आरोप है कि हमलावर उसके बैग में पड़े 16 हजार रुपये कैश लूट कर ले गए। कुछ रुपये छीनाझपटी में बैग से नीचे गिर गए। वह रुपये मिल गए हैं। परिचालक का कहना है कि उसने दो दिन से कैश जमा नहीं किया था। मामले की जानकारी कालूकुआं पुलिस चौकी को दी। परिचालक का कहना है रिपोर्ट दर्ज करने के बजाए पुलिस उल्टा उन्हें धमकी दे रही है। इस सबंध में एसपी पलास बंसल का कहना है कि बस ने आटो में टक्कर मारी थी। इसी पर मारपीट हुई है। लूट जैसा कोई मामला नहीं है। आटो चालक की तलाश करवाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




