ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदालूट और फिरौती के लिए अपहरण की कोशिश करने वाले गिरफ्तार

लूट और फिरौती के लिए अपहरण की कोशिश करने वाले गिरफ्तार

बांदा। संवाददाता तिंदवारी में लूट और बबेरू में फिरौती के लिए अपहरण की...

लूट और फिरौती के लिए अपहरण की कोशिश करने वाले गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,बांदाSun, 26 Sep 2021 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

बांदा। संवाददाता

तिंदवारी में लूट और बबेरू में फिरौती के लिए अपहरण की कोशिश कर फरार तीन बदमाशों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से दो तमंचे, कारतूस और लूटी गई बाइक बरामद हुई है। तीनों के खिलाफ डकैती, रंगदारी, चोरी सहित कई संगीन अपराध के मामले दर्ज हैं।

तिंदवारी के जसईपुर गांव निवासी अयोध्या ने तीन अज्ञात के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि 21 सितंबर की सुबह मामा के गरौती स्थित घर से अपने घर लौट रहा था। धौसड़ मोड़ के पास तीन बदमाशों ने तमंचा लगाकर मारापीटा और बाइक लूट ली। 23 सितंबर की शाम मुरवल निवासी दिनेश कुमार प्रजापति को अपनी नई बाइक से धौसड़ से सिमौनी लौट रहा था। रगोली-देवरथा मोड़ के पास बाइक सवार शमशाद, कमलेश यादव और मिथुन वर्मा निवासी सिमौनी ने रोक लिया था। सीने पर चाकू लगाकर पहले जमकर मारापीटा। घर फोनकर एक लाख रुपए मंगवाने को कहा। कमलेश और मिथुन अपनी बाइक में बीचोंबीच बैठा देवरथा की ओर ले जाने लगे। रास्ते में हरिजन बस्ती पड़ने पर दिनेश ने हल्ला माचाया तो आरोपितों की बाइक अनियंत्रित हो गई थी। हल्ला सुनकर हरिजन बस्ती के लोग दौड़े तो आरोपित वहीं छोड़कर भाग निकले। दिनेश की तहरीर पर तीनों आरोपितों के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। बबेरू कोतवाली प्रभारी नागेंद्र कुमार के मुताबिक, सटीक सूचना पर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। दो तमंचे, कारतूस और चाकू बरामद हुआ। तीनों आरोपितों ने तिंदवारी में लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था। लूटी गई बाइक बरामद कर ली गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें