ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदादौड़ और डिस्कस थ्रो में अपराजिता, गोला फेंक में दिव्यम ने मारी बाजी

दौड़ और डिस्कस थ्रो में अपराजिता, गोला फेंक में दिव्यम ने मारी बाजी

राजकीय महिला महाविद्यालय में शुक्रवार से दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत मार्च पास्ट सलामी और मशाल दौड़ के साथ की गई। इस दौरान छात्राओं को खेल भावना की शपथ दिलवाई गई।...

दौड़ और डिस्कस थ्रो में अपराजिता, गोला फेंक में दिव्यम ने मारी बाजी
हिन्दुस्तान टीम,बांदाFri, 22 Dec 2017 11:37 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय महिला महाविद्यालय में शुक्रवार से दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत मार्च पास्ट सलामी और मशाल दौड़ के साथ की गई। इस दौरान छात्राओं को खेल भावना की शपथ दिलवाई गई। आयोजित सौ मीटर दौड़ और डिस्कस थ्रो में अपराजिता, भाला फेंक में नीलम और गोला फेंक में दिव्यम ने बाजी मारी।

मुख्य अतिथि रहे डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने महाविद्यालय की स्तरीयता और नई पहल को रेखांकित किया। उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बालकृष्ण पाण्डेय के कार्यों की सराहना करते हुए उनके महत्वपूर्ण प्रयासों की सराहना की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बालकृष्ण पाण्डेय ने छात्राओं के उपलब्धियों की सराहना करते हुए अनुशासन पूर्वक खेलों में भाग लेने की अपील की। उद्घाटन सत्र में छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। पूर्व क्रीड़ा चैम्पियन पूजा राजपूत ने प्रतियोगिताओं में भाग ले रहीं छात्राओं को खेल भावना की शपथ दिलाई। छात्राओं ने क्रीड़ा ध्वज तले मार्च पास्ट सलामी दी। पूजा राजपूत द्वारा मशाल दौड़ के साथ खेलों का आरम्भ किया गया। इस दौरान आयोजित सौ मीटर दौड़ में अपराजिता ने प्रथम, दिव्यम दीक्षित ने द्वितीय, पूजा राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक में नीलम विश्वकर्मा प्रथम, सुलेखा द्वितीय, पूजा राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह गोला फेंक में दिव्यम दीक्षित ने प्रथम, स्वाती सिंह ने द्वितीय और कोमल गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में अपराजिता प्रथम, सरोज कुमारी द्वितीय और दिव्यम दीक्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर क्रीड़ा प्रभारी डॉ. राकेश कुमार शर्मा, डॉ. शशिभूषण मिश्र, रजनी भार्गव, डॉ. राजनारायण, डॉ. दीपाली गुप्ता, डॉ. जितेन्द्र कुमार, अजय मिश्र, डॉ. जयकुमार चौरसिया, डॉ. पंकज सिंह, दाऊद अहमद, डॉ. जेबा खान, डॉ. ज्योति मिश्रा, डॉ. मनोरमा यादव, पंकज त्रिपाठी, सुषमा तिवारी, रजनी चौरसिया आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें