ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदाकोरोना के 61 नए मरीज आए सामने

कोरोना के 61 नए मरीज आए सामने

कोरोना संक्रमण जिले में लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को एक बार फिर 61 कोरोना संक्रमित मिले। जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1481 हो गई...

कोरोना के 61 नए मरीज आए सामने
हिन्दुस्तान टीम,बांदाWed, 16 Sep 2020 11:07 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमण जिले में लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को एक बार फिर 61 कोरोना संक्रमित मिले। जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1481 हो गई है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा ने बताया कि बुधवार की शाम तक जिले में 61 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए। संक्रमित शहर के शांति नगर, इंदिरा नगर, पुलिस लाइन, बजरंग विद्यालय के पीछे, आईजी आफिस, जरैली कोठी, कालूकुआं, गायत्री नगर के अलावा अतर्रा, मुरवा आदि इलाकों में मिले हैं। कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं। सीएमओ ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें, जिससे कोरोना संक्रमण से खुद सुरक्षित रहें औरों को भी सुरक्षित रखें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें