ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदामहोखर में 334 लाभार्थियों ने लगवाई वैक्सीन

महोखर में 334 लाभार्थियों ने लगवाई वैक्सीन

बांदा। संवाददाता ग्राम पंचायत महोखर में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन...

महोखर में 334 लाभार्थियों ने लगवाई वैक्सीन
हिन्दुस्तान टीम,बांदाSat, 19 Jun 2021 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

बांदा। संवाददाता

ग्राम पंचायत महोखर में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन कैंप लगाया। यहां सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक कुल 334 लाभार्थियों ने वैक्सीनेशन कराया। इसमें 150 महिलाएं और 184 पुरुष शामिल रहे। ग्राम प्रधान अर्चना सिंह ने बताया कि निगरानी समिति घर-घर जाकर लोगों को कोविड महामारी के प्रति जागरूक कर रही है। जागरूकता का असर है कि ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान धीरेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, लेखपाल रफीक मंसूरी आदि मौजूद रहे।

जांच में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला:सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि शनिवार को एक भी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं रही। जबकि जांचें दो हजार के करीब हुई हैं। दो मरीज संक्रमण से जंग जीते। अब जिले में 12 सक्रिय केस हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें