Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाBanda befriended woman on Facebook then raped her made obscene video and asked for money

तीन केस चल रहे हैं, चौथा चलने वाला है...फेसबुक पर महिला से दोस्ती, फिर किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर मांग रहा पैसे

  • बांदा की रहने वाली महिला ने बताया, फेसबुक पर चैटिंग के दौरान एक युवक से दोस्ती हो गई। इसके बाद युवक खोजते हुए उसके घर पहुंच गया। उस समय वह नहा रही थी। युवक ने उसका वीडियो बनाया और उसे ब्लैकमेल करते हुए रेप किया। अब युवक पैसे मांग रहा है।

तीन केस चल रहे हैं, चौथा चलने वाला है...फेसबुक पर महिला से दोस्ती, फिर किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर मांग रहा पैसे
Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बांदाFri, 30 Aug 2024 12:31 PM
share Share

यूपी के बांदा में फेसबुक पर एक शादीशुदा महिला की फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे दोनों में बातचीत बढ़ने लगी। एक दिन युवक महिला को खोजते हुए उसके घर पहुंच गया। उस समय महिला नहा रही थी। युवक ने महिला का नहाते हुए अश्लील वीडियो बना लिया और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा। युवक ने महिला के साथ वीडियो दिखाकर कई बार रेप भी किया और पैसे की मांग करने लगा। महिला ने जब विरोध किया तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़ित महिला ने एसपी से फरियाद करते हुए आरोपित पर कार्रवाई की मांग की है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला की रहने वाली महिला के मुताबिक, फेसबुक पर चैटिंग के दौरान जुलाई माह में नरैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक दोस्ती हो गई। दोस्ती होने के बाद युवक खोजते हुए उसके घर पहुंच गया। उस समय वह नहा रही थी। युवक ने चोरी-छिपे उसका अश्लील वीडियो बना लिया। महिला का आरोप है कि वीडियो बनाने के बाद युवक ने डरा धमकाकर उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने लगा। 

धीरे-धीरे करके आरोपित 35000 रुपये ले चुका है। अब पांच लाख रुपये की मांग कर रहा है। रकम न मिलने पर पति को जान से मारने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी है। आरोपित ने वीडियो पीड़िता के पति को भेज दिया है। पति ने आरोपित को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। लगातार धमका रहा है।

पैसे नहीं दिए तो वायरल कर दूंगा वीडियो

आरोपी ने महिला को धमकाते हुए कहा है कि अगर पैसे नहीं दिए तो उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। आरोपी ने महिला को तीन दिन का समय दिया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी कह रहा है कि उस पर तीन केस पहले से चल रहे हैं, वीडियो वायरल करने के बाद चौथ और केस चलने लगेगा। वहीं पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर ली है। जांच-पड़ताल के बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें