ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलरामपुरमेले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार का मिलेगा अवसर

मेले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार का मिलेगा अवसर

बलरामपुर, संवाददाता। नेपाल सीमा से सटे चार विकास खंडों में मेला लगाकर युवक-युवतियों...

मेले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार का मिलेगा अवसर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बलरामपुरFri, 11 Nov 2022 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बलरामपुर, संवाददाता।

नेपाल सीमा से सटे चार विकास खंडों में मेला लगाकर युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। सरकारी व निजी कंपनियों के प्रतिनिधि मेले में आने वाले बेरोजगारों से साक्षात्कार लेकर उन्हें रोजगार देने का अवसर प्रदान करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि नीति आयोग ने बलरामपुर जिले के आकांक्षात्मक विकास खंडों को अति पिछड़े रूप में चयन किया है। विकासखंड हर्रैया सतघरवा, तुलसीपुर, गैसड़ी व पचपेड़वा में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। नीति आयोग के निर्देश पर चारों विकास खंडों में रोजगार मेला लगाने के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिशुनपुर विश्राम पचपेड़वा में 21 नवंबर, 21 दिसंबर, 24 जनवरी व 21 फरवरी को रोजगार मेला लगाकर बेरोजगारों को रोजगार का अवसर दिया जाएगा। विकासखंड तुलसीपुर में पांच जनवरी, हर्रैया सतघरवा में 16 नवंबर व नौ फरवरी को रोजगार मेला लगाने की तैयारी है। वहीं गैसड़ी में आठ दिसंबर को मेला लगाकर बेरोजगारों को साक्षात्कार के आधार पर रोजगार के अवसर मुहैया कराया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें