मेले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार का मिलेगा अवसर
बलरामपुर, संवाददाता। नेपाल सीमा से सटे चार विकास खंडों में मेला लगाकर युवक-युवतियों...

बलरामपुर, संवाददाता।
नेपाल सीमा से सटे चार विकास खंडों में मेला लगाकर युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। सरकारी व निजी कंपनियों के प्रतिनिधि मेले में आने वाले बेरोजगारों से साक्षात्कार लेकर उन्हें रोजगार देने का अवसर प्रदान करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि नीति आयोग ने बलरामपुर जिले के आकांक्षात्मक विकास खंडों को अति पिछड़े रूप में चयन किया है। विकासखंड हर्रैया सतघरवा, तुलसीपुर, गैसड़ी व पचपेड़वा में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। नीति आयोग के निर्देश पर चारों विकास खंडों में रोजगार मेला लगाने के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिशुनपुर विश्राम पचपेड़वा में 21 नवंबर, 21 दिसंबर, 24 जनवरी व 21 फरवरी को रोजगार मेला लगाकर बेरोजगारों को रोजगार का अवसर दिया जाएगा। विकासखंड तुलसीपुर में पांच जनवरी, हर्रैया सतघरवा में 16 नवंबर व नौ फरवरी को रोजगार मेला लगाने की तैयारी है। वहीं गैसड़ी में आठ दिसंबर को मेला लगाकर बेरोजगारों को साक्षात्कार के आधार पर रोजगार के अवसर मुहैया कराया जाएगा।
