ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलरामपुरगांवों में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए कसी कमर

गांवों में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए कसी कमर

बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए पंचायती राज विभाग ने प्रयास...

गांवों में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए कसी कमर
हिन्दुस्तान टीम,बलरामपुरMon, 10 May 2021 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद

कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए पंचायती राज विभाग ने प्रयास शुरू किया है। सोमवार को सदर ब्लाक के कई एक दर्जन गांवों में अभियान चलाकर सेनिटाइजेशन एवं सफाई कार्य कराया गया। डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह ने गांव में जाकर सैनिटाइजेशन और सफाई कार्य का जायजा लिया।

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जागरूकता के अभाव में लोग साफ-सफाई का ध्यान भी नहीं रख रहे हैं। अन्य प्रदेशों से आए लोग बिना मास्क लगाए ही गांव में घूम रहे हैं। सोमवार को पंचायती राज विभाग ने अभियान चलाकर सदर ब्लाक के ग्राम जुआरा, खगईजोत, महुआ, पुरुषोत्तमपुर व हर्रैया सतघरवा ब्लाक के करीब एक दर्जन गांवों में साफ-सफाई कराकर सैनिटाइजेशन का कार्य किया। जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेश प्रताप सिंह ने गांव में जाकर कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि स्वच्छता ही कोरोना से बचाव का उपाय है। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं मास्क लगाने की अपील की। कहा कि यदि कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसकी जानकारी प्रशासन को दें। यदि किसी व्यक्ति को खांसी, बुखार व जुकाम आदि की शिकायत हैं, तो वह तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर जांच कराएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें