ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलरामपुरमात्र एक शिक्षिका पर है 135 बच्चों की पढ़ाई का भार

मात्र एक शिक्षिका पर है 135 बच्चों की पढ़ाई का भार

सादुल्लाह नगर। संवाददाता शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाज़ार के उच्च प्राथमिक विद्यालय नव्वाकोल...

मात्र एक शिक्षिका पर है 135 बच्चों की पढ़ाई का भार
हिन्दुस्तान टीम,बलरामपुरThu, 21 Oct 2021 08:15 PM
ऐप पर पढ़ें

सादुल्लाह नगर। संवाददाता

शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाज़ार के उच्च प्राथमिक विद्यालय नव्वाकोल में 135 बच्चों को शिक्षा देने के लिए चार वर्ष से मात्र एक शिक्षिका की ही तैनाती है। इनके सहारे छात्र अनुशासन में रहना सीखे या ककहरा। इस पर सवालिया निशान लग रहा है।

बच्चों को शिक्षित करने के लिए मात्र एक शिक्षिका कनकलता मिश्रा की तैनाती है। ऐसे में यहां तैनात शिक्षक बच्चों को अनुशासित बनाये, एमडीएम बनवाएं या विद्यालय का अन्य शासकीय कार्य संचालित करें या फिर बच्चों को शिक्षा दें। यही हाल शिक्षा क्षेत्र के कई अन्य विद्यालयों का है जहां न तो मानक के अनुरूप शिक्षकों की तैनाती है और न ही बच्चे शिक्षा में दक्ष ही दिख रहे हैं। वहीं इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है वहां जल्द ही शिक्षकों की तैनाती की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें