ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलरामपुरतहसील गेट पर गन्ना किसानों ने किया प्रदर्शन

तहसील गेट पर गन्ना किसानों ने किया प्रदर्शन

उतरौला। संवाददाता किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान 15 दिसंबर तक कराए जाने,...

तहसील गेट पर गन्ना किसानों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,बलरामपुरSat, 04 Dec 2021 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

उतरौला। संवाददाता

किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान 15 दिसंबर तक कराए जाने, लंबित अवधि का बकाया धनराशि का सहित पैसा भुगतान कराए जाने, किसानों को अपनी मनचाहे चीनी मिल को गन्ना बेचने का अधिकार दिए जाने, किसानों के गन्ना मूल्य का संपूर्ण भुगतान न होने तक मिल न चलाए जाने, बजाज चीनी मिल के जनरल कैन मैनेजर चतुर्वेदी को हटाए जाने सहित कई मांग की गई।

भारतीय किसान क्रांति यूनियन जिला अध्यक्ष खलील शाह, गन्ना किसान जीवन लाल यादव, राघवेंद्र मिश्रा ने कहा कि हम गन्ना किसानों के आजीविका का अहम माध्यम गन्ना खेती है। बजाज चीनी मिल इटई मैदा ने गन्ना किसानों से पिछले पेराई सत्र में गन्ना खरीदा था। लेकिन अभी तक पिछला भुगतान न होने के कारण किसान रबी की बुआई के लिए रकम की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं। शादी विवाह, दवा इलाज, दैनिक जरूरतों व बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसा न होने के कारण हमें साहूकारों से कर्ज लेने को विवश होना पड़ रहा है। प्रदर्शन में जगन्नाथ, पप्पू यादव, रमेश चंद्र निषाद, स्वयंवर प्रसाद मिश्रा, मेला राम वर्मा, संजय कुमार, बछराज वर्मा, परमवीर यादव, संतराम वर्मा, जोखन, विक्रम सिंह, अशोक दुबे, श्याम सुंदर यादव, विश्वनाथ पांडे, बाबूराम समेत अनेक गन्ना किसान मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें