ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलरामपुरस्ट्रीट लाइट खराब, गांव में अंधेरा

स्ट्रीट लाइट खराब, गांव में अंधेरा

जरवा। संवाददाता तराई क्षेत्र में विगत कुछ वर्षों में दर्जनों गांव में लगाई...

स्ट्रीट लाइट खराब, गांव में अंधेरा
हिन्दुस्तान टीम,बलरामपुरMon, 06 Dec 2021 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

जरवा। संवाददाता

तराई क्षेत्र में विगत कुछ वर्षों में दर्जनों गांव में लगाई गई स्ट्रीट लाइटें पूरी तरीके से बेकार पड़ी हैं। सार्वजनिक स्थानों पर ग्रामीण क्षेत्रों में लगे स्ट्रीट लाइट लगाते ही खराब हो गए थे। उसके बाद इसकी देखरेख करने के लिए कोई विभाग तैयार नहीं है। जरवा क्षेत्र के चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, मंदिर व मस्जिदों के पास लगाए गए स्ट्रीट लाइट के लिए बड़े-बड़े खम्भों पर हाई मार्क्स के स्ट्रीट लाइटें लगवाई तो गई लेकिन कुछ ही दिन बाद वह सभी खराब हो गईं। लाइटों को लगाने के बाद विभाग पूरी तरह से इन्हें भूल चुका है, जबकि कुछ स्ट्रीट लाइटों को तो खराब होने के बाद में बच्चों ने ईद, पत्थर मारकर भी तोड़ दिए हैं। किसी विभाग को इसकी जिम्मेदारी न मिलने से न तो इसकी मरम्मत कराई गई और न ही इन्हें बदलने की जहमत उठाई गई। लगाए गए सभी स्थलों पर लगभग 80 प्रतिशत स्ट्रीट लाइट खराब होने से शोपीस साबित हो रहे हैं। इसमें से कुछ स्ट्रीट लाइटें ग्राम प्रधानों तथा कुछ विधायक व सांसद की तरफ से लगवाया गया था। क्षेत्रवासियों ने स्ट्रीट लाइट ठीक कराने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें