ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलरामपुरसीएचसी पर अव्यवस्था देखकर भड़की जिलाधिकारी

सीएचसी पर अव्यवस्था देखकर भड़की जिलाधिकारी

सचित्र-7बीएलपी12-सामुदायिक स्वास्थ्य कन्द्र उतरौला का निरीक्षण करती डीएम श्रुति व...

सीएचसी पर अव्यवस्था देखकर भड़की जिलाधिकारी
हिन्दुस्तान टीम,बलरामपुरWed, 07 Jul 2021 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सचित्र-7बीएलपी12-सामुदायिक स्वास्थ्य कन्द्र उतरौला का निरीक्षण करती डीएम श्रुति व अन्य

हिन्दुस्तान का असर

बलरामपुर। संवाददाता

जिलाधिकारी श्रुति ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौना का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों का जायजा लिया। सीएचसी पर मिली अव्यवस्था को देखकर डीएम भड़क उठी। उन्होंने सीएमओ व अधीक्षक को चेतावनी देते हुए व्यवस्था में तत्काल सुधार करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि सीएचसी पर बने पीकू वार्ड की सभी व्यवस्थाएं जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क्योंकि लगातार हिदायतों के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यशैली में सुधार नहीं हो रहा है।

हिन्दुस्तान ने मंगलवार के अंक में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर व्यवस्था न होने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। हिन्दुस्तान की पड़ताल में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए किए गए सारे दावे हवा-हवाई साबित हुए थे। पड़ताल में यह बात सामने आई थी कि जिन चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीदत्तगंज, उतरौला, तुलसीपुर व नंद नगर में व्यवस्थाओं का दावा किया गया था, वहां सामान्य बेडों की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। अगर तीसरी लहर का कहर जिले में होता है तो स्वास्थ्य विभाग के लिए संभालना मुश्किल हो जाएगा। हिन्दुस्तान में छपी इस खबर का संज्ञान डीएम श्रुति ने लिया। उन्होंने बुधवार को सीएचसी उतरौला का औचक निरीक्षण किया। व्यवस्थाएं ठीक न मिलने पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही कहा कि सीएमओ लगातार व्यवस्थाओं की निगरानी करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने पीकू वार्ड की व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि उन्हें जिस तरह से रिपोर्ट दी जा रही थी, उससे यह लग रहा था कि व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त होगी, लेकिन स्थिति बिल्कुल विपरीत है। डीएम ने सीएमओ डा. विजय बहादुर सिंह को सारी व्यवस्थाओं को सुधारने के कड़े निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान डीएम ने ब्लड स्टोरेज यूनिट, टेली मेडिसिन कक्ष, ओपीडी कक्ष तथा कोविड-19 वैक्सीनेशन का भी निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डा. चंद्र प्रकाश सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें