राष्ट्रीयता की भावना जगाना हर स्वयं सेवक का कर्तव्य
Balrampur News - ललिया संवाददाता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शिवपुरा बाजार

ललिया संवाददाता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शिवपुरा बाजार में पथ संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संघ प्रार्थना और ध्वज वंदन के साथ हुआ। इसके बाद स्वयं सेवकों ने पारम्परिक गणवेश में अनुशासित पंक्तियों में नगर के प्रमुख मार्गों से संचालन किया। इस दौरान भारत माता की जय के साथ वंदे मातरम के जय घोष से नगर गुंजायमान हो उठा। संघ के जिला पचारक जितेन्द्र कुमार ने कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष में प्रत्येक स्वयं सेवक को समाजसेवा और राष्ट्र निर्माण के कार्यो में अधिक से अधिक सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। जिला कार्यवाहक क्रीटमणि ने कहा कि संघ की विचारधारा के शीर्ष पर राष्ट्र प्रथम है।
शेरावाली शुक्ल ने कहा कि देश के हर नागरिक में राष्ट्रीयता की भावना जगाना हर स्वयं सेवक का कर्तव्य है। शंकर बक्श सिंह ने कहा कि आरएसएस ने पिछले सौ वर्षों में समाज, संस्कृति और राष्ट्र के उत्थान में जो योगदान दिया है वह अद्वितीय है। इस मौके पर संचित राम, उमाकांत, माता प्रसाद, धर्मेंद्र, कृष्ण कुमार,गुलाब, राजेश कुमार गुप्ता, हरीश तिवारी, अम्बरीष पांडेय मौजूद रहे। ------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




