नेवादा जाने वाले मार्ग का नहीं हुआ पक्कीकरण, लोग परेशान
Balrampur News - सादुल्लाह नगर में पतकरपुर से लौकिक ताहिर पक्की सड़क को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण न होने से ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से मार्ग...
सादुल्लाह नगर, संवाददाता। पतकरपुर से लौकिक ताहिर-सादुल्लाह नगर पक्की सड़क को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण न होने से राहगीरों एवं ग्रामीणों को आवागमन में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों समेत जनप्रतिनिधियों से मार्ग निर्माण की मांग की लेकिन किसी ने इस ओर देखना मुनासिब नहीं समझा।
विकास खण्ड रेहरा बाजार के पतकरपुर व नेवादा ग्राम पंचायतों की सीमा एक है। पतकरपुर से नेवादा जाने वाली कच्ची सड़क सादुल्लाह नगर-लौकिया ताहिर पक्की सड़क को जोड़ती है। पतकरपुर से नेवादा जाने वाली 500 मीटर कच्ची सड़क का निर्माण न होने से राहगीरों तीन से चार किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है। बरसात के मौसम में यह मार्ग पूर्ण रूप से बंद हो जाता है। राधेश्याम श्रीवास्तव, बृजलाल, लौटन, सीताराम, सालिगराम, झन्नन, राजेश, यार मोहम्मद, जावेद आलम, रफीकुर्रहमान आदि ने पतकरपुर से नेवादा जाने वाली 500 मीटर कच्ची सड़क का पक्कीकरण कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।