वार्डवासियों को नहीं मिल रही कीचड़ व गंदगी से निजात
Balrampur News - तुलसीपुर के वार्ड नंबर-14 में कच्ची सड़कें और गंदगी स्थानीय निवासियों के लिए समस्या बनी हुई हैं। लोग कीचड़ में चलने को मजबूर हैं और सफाई की कमी से दुर्गंध फैली हुई है। नगर पंचायत को कई बार सड़क के...

तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर के वार्ड नंबर-14 रेलवे लाइन के दक्षिण उबड़-खाबड़ व कच्ची सड़क के कारण लोगों का राह चलना दूभर है। यही नहीं मोहल्ले की कच्ची सड़कों पर फैली कीचड़ व गंदगी लोगों को बड़ी समस्या बनी हुई है। जगह-जगह कूड़ा कचरा बिखरा होने से उससे उठने वाली दुर्गंध के कारण लोगों का जीना मुहाल है। वहीं रात में स्ट्रीट न जलने से सड़क पर भरे गंदे पानी में घुसकर लोग आए दिन गिरकर चोटिल होते रहते हैं। इस मार्ग के पक्कीकरण कराने के साथ नालियों का निर्माण कराने की मांग स्थानीय लोगों ने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से की, लेकिन आज तक कोई देखने नहीं आया।
इस कच्ची सड़क से स्थानीय लोगों को शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर दर्शन करने व हर्रैया चौराहे पर खरीदारी के लिए आना जाना पड़ता है। सड़क पर गंदगी व कीचड़ होने के कारण लोगों को अपने जूते चप्पल हाथ में लेकर कीचड़ में घुसकर आना-जाना पड़ता है। कच्ची सड़क के किनारे जल निकासी के लिए नाली तक नहीं बनी है। जिससे सड़क पर हर मौसम में कीचड़ ही कीचड़ दिखाई पड़ता है। राम निवास यादव, दीपांशु श्रीवास्तव, राज कुमार विश्वकर्मा, रमेश कुमार मिश्रा, पाटेश्वरी चौहान, सुनील कुमार, राहुल सिंह आदि लोगों ने बताया कि नगर पंचायत को कई बार लिखित व मौखिक रूप से इस मार्ग का पक्कीकरण कराने की मांग की गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिस कारण स्थानीय निवासियों को इस कठिनाइयों का सामना हमेंशा करना पड़ रहा है। इस संबंध में नपाप अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज ने बताया कि सड़क के पक्कीकरण कराने को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है। बजट आने पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




