बलरामपुर-जर्जर मार्ग के मरम्मत कार्य कराने को डीएम से लगाई गुहार
सराय खास से बलुआ घाट जाने वाली सड़क के गड्ढों में बदल जाने के कारण क्षेत्रवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया और डीएम से सड़क की मरम्मत की मांग की। लोगों का कहना है कि पांच वर्षों से सड़क की मरम्मत नहीं...
रेहरा बाजार, संवाददाता। सराय खास से बलुआ घाट जाने वाली पीडब्लूडी सम्पर्क मार्ग का मरम्मत कार्य न होने के कारण जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है। नाराज़ क्षेत्रवासियो ने विरोध प्रदर्शन कर सड़क कारये जाने की मांग डीएम से की है। क्षेत्रवासी हरीश मौर्या, अवध राज सिंह, चिन्हू, कुलदीप, दुर्गा प्रसाद, राम प्रताप व बेचू आदि का आरोप है कि विगत पांच बर्षों से इस मार्ग पर मरम्मत कार्य न होने से गड्ढों में तब्दील हो गया है, जिससे आए दिन राहगीर व बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसी मार्ग से मुडहकडीह, सराय खास, दर्जीडीह, पांडेय पुरवा, बारीडीह, लूका चौराहा, मलिकडीह, रामहेतडीह, मैटहवा, नौडिहवा सहित लगभग चार दर्जन गांवो की 20 हजार आबादी का प्रतिदिन तहसील उतरौला व जिला मुख्यालय आना-जाना रहता है। क्षेत्रवासियों ने इस मार्ग पर मरम्मत कार्य कराए जाने को लेकर डीएम से गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।