घर टूटने का भय, जिलाधिकारी से लगाई गुहार
Balrampur News - तुलसीपुर नगर में हर्रैया तिराहे पर ओवर ब्रिज निर्माण के लिए बसे घरों को तोड़ने की योजना के खिलाफ दर्जनों लोगों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। लोगों का कहना है कि वे कई पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं और...

तुलसीपुर, संवाददाता। तुलसीपुर नगर के देवी पाटन रोड पर स्थित हर्रैया तिराहे पर हो रहे ओवर ब्रिज निर्माण की आड़ में बसे बसायें घरों को तोड़ने की आहट से दर्जनों लोगों ने उप जिलाधिकारी राकेश कुमार जयंत को ज्ञापन देकर घर को बचाने की गुहार लगाई है। सैकड़ो वर्ष पूर्व से रहने वाले लोगों ने बताया कि हर्रैया तिराहे पर उन लोगों के मकान कई पीढ़ी से बने हैं। जिस पर वे लोग दुकान खोलकर बच्चों के लिए दो वक्त रोटी की व्यवस्था करते हैं। लेकिन ओवर ब्रिज निर्माण कराए जाने के आड़ में शासन प्रशासन की ओर से उन लोगों के बने बनाए मकान को तोड़ने की रणनीति बनाई जा रही है।
कहा कि यदि मकान टूट गया तो वे बेघर हो जाएंगे। अपने घरों को बचाने के लिए हर्रैया तिराहा निवासी गणेश जायसवाल, कृपाल जायसवाल, राजेंद्र यादव, घनश्याम गुप्ता, अरविंद कुमार, अब्दुल अजीज, महफूजुल रहमान, सुनीता जयसवाल, रक्षाराम यादव, मुन्ना लाल यादव, रियाज अहमद, आकाश गुप्ता, मोहित जायसवाल, सुनील कुमार यादव, दिलीप कुमार जयसवाल, आशुतोष तिवारी सहित तमाम लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर अपने घरों को बचाने की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




