ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलरामपुरईद ए मिलादुन्नवी पर्व को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी जोरों पर

ईद ए मिलादुन्नवी पर्व को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी जोरों पर

बलरामपुर। संवाददाता ईद ए मिलादुन्नवी पर्व को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया...

ईद ए मिलादुन्नवी पर्व को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी जोरों पर
हिन्दुस्तान टीम,बलरामपुरSun, 17 Oct 2021 08:35 PM
ऐप पर पढ़ें

बलरामपुर। संवाददाता

ईद ए मिलादुन्नवी पर्व को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। एमपी के निर्देश में जिले के कई थानों में रविवार को पीस कमेटी का आयोजन किया गया। बैठक में शान्ति पूर्वक त्योहार मनाने पर चर्चा की गई।

थाना कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर वर्मा ने पीस कमेटी बैठक में कहा कि पुलिस की टीम क्षेत्रों में बराबर गश्त करेगी। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नगरवासी तत्काल जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दे सकते हैं। मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। कोविड गाइड लाइन का पालन सभी को करना अनिवार्य है। आपस में लोग विवाद न करें। फार्वड मैसेज फेजबुक पर शेयर करने से पहले देख लें कि सौहार्द बिगाड़ने वाला मैसेज तो नहीं है। इस अवसर पर एसआई डीपी सिंह, अरक्षी संजय कुमार, रणविजय सिंह, प्रधान गुलजारी लाल शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष अरविन्द तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद थे। इसी क्रम में थाना रेहरा बाजार, थाना महराजगंज तराई, थाना ललिया में भी पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें