Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsParent-Teacher Meeting Held at Imaliya School Discusses Student Progress and Health Awareness
शिक्षकों ने अभिभावकों से बच्चों के प्रगति पर की चर्चा

शिक्षकों ने अभिभावकों से बच्चों के प्रगति पर की चर्चा

संक्षेप: Balrampur News - बैठक बलरामपुर, संवाददाता सदर शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय इमलिया में अभिभावक

Tue, 5 Aug 2025 09:55 PMNewswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुर
share Share
Follow Us on

बैठक बलरामपुर, संवाददाता सदर शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय इमलिया में अभिभावक शिक्षक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पांच बिंदुओं पर स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के साथ अभिभावकों की उपस्थिति पर भी चर्चा की गई। विद्यालय प्रधानाध्यापिका सीमा जयसवाल की अध्यक्षता में अभिभावक शिक्षक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से विद्यालय में नई प्रधानाध्यापिका के कार्यभार ग्रहण करने पर स्कूल मैनेजमेंट कमेटी सहित छात्र-छात्राओं का शिक्षकों से परिचय कराया गया। जुलाई महीने में सबसे अधिक उपस्थिति के लिए चयनित बच्चों को स्टार ऑफ द मंथ का पुरस्कार देने की रणनीति बनाई गई। जुलाई महीने के मासिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उनके अभिभावकों से पुरस्कार वितरण की व्यवस्था की गई।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इसके साथ-साथ विद्यालय में नामांकन उपस्थिति एवं छात्रों के ठहराव पर भी चर्चा की गई। बच्चों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया गया। सहायक अध्यापिका रेशू पाण्डेय ने अभिभावकों से बच्चों के शैक्षिक प्रगति को बिंदुवार साझा किया। इस अवसर पर बरसती, निर्मला देवी, सुनीता देवी, राम बहादुर, दिनेश कुमार, गुलाबी व शकुंतला देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।