ग्राम प्रधान पद पर 65.07 व बीडीसी पद पर हुआ 39.27 प्रतिशत मतदान
चार ग्राम पंचायतों में 5810 मतदाताओं के सापेक्ष 3781 लोगों ने किया मतदान। मतदाताओं के नाम में गड़बड़ी होने पर सहमति के आधार पर मतदान किया गया। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मतदान के दौरान छिटपुट समस्याओं का...
तुलसीपुर व सदर ब्लाक मुख्यालय पर ग्राम प्रधान एवं उतरौला ब्लाक में बीडीसी पद के लिए आठ अगस्त को होगी मतगणना पंचायत उप चुनाव
प्रधान पद के लिए चारों ग्राम पंचायतों में 5810 मतदाताओं के सापेक्ष 3781 लोगों ने किया मतदान
मतदेय स्थलों पर सक्रिय रहे सेक्टर मजिस्ट्रेट, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ पंचायत उप चुनाव
बलरामपुर, संवाददाता।
जिले के चार ग्राम प्रधान व एक बीडीसी सीट पर मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से उप चुनाव सम्पन्न हुआ। प्रधान पद के लिए चारों ग्राम पंचायतों में 5810 मतदाताओं के सापेक्ष 3781 लोगों ने मतदान किया, जो 65.07 प्रतिशत है। वहीं उतरौला ब्लाक के मटियारिया कर्मा गांव में बीडीसी पद पर 1492 के सापेक्ष 586 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पर 39.27 प्रतिशत मतदान हुआ। तुलसीपुर व सदर ब्लाक मुख्यालय पर ग्राम प्रधान एवं उतरौला ब्लाक मुख्यालय पर आठ अगस्त को सुबह आठ बजे मतगणना कराई जाएगी।
सदर ब्लाक के ग्राम घूघुलपुर, करमोहना व सिंगाही में ग्राम प्रधान पद पर उप चुनाव सम्पन्न हुआ है। तीनों गांवों में सात उम्मीदवारों के बीच जबरदस्त मुकाबला माना जा रहा है। तुलसीपुर ब्लाक के ग्राम लालनगर सिपहिया में ग्राम प्रधान पद पर चार उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। यहां पर भी शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत घूघुलपुर में दो प्रत्याशी पियूष पाण्डेय व लीलावती चुनाव मैदान में हैं। यहां पर 2151 मतदाताओं में से 1544 मतदाताओं ने तीन बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। यहां पर 71.78 प्रतिशत मतदान हुआ है। करमोहना में प्रीती सिंह व सुरेश कुमार यादव के बीच मुकाबला है। सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुपम शुक्ला ने बताया कि करमोहना में 50.4 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां पर 1527 मतदाताओं में से 770 ने दो बूथों पर मतदान किया है। सिंगाही में नीता मौर्या, सत्य प्रकाश व बाबूराम के बीच त्रिकोणिए मुकाबला बताया जा रहा है। यहां पर 1354 मतदाताओं में से 1040 ने दो बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। यहां पर 76.80 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं तुलसीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत लालनगर सिपहिया में अखिलेश्वर, कृष्ण कुमार, तुलसीदास व मोहम्मद हनीफ के बीच मुकाबला है।
मतदाता सूची में आई कमियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कराया दूर
मतदान के दौरान आने वाली छिटपुट समस्याओं का समाधान सेक्टर मजिस्ट्रेट ने अपनी सूझबूझ से कराया। सदर ब्लाक के तीनों ग्राम पंचायतों में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे। करमोहना गांव में नायब तहसीलदार अनुपम शुक्ला को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। अनुपम शुक्ला ने बताया कि करमोहना में मतदान के दौरान कोई विवाद उत्पन्न नहीं हुआ। मतदाता सूची में कुछ कमियां सामने आई थीं। मतदाताओं के नाम में गड़बड़ी होने पर दोनों प्रत्याशियों के सहमति के आधार पर मतदान करने का अधिकार दिया गया। सिंगाही व घूघुलपुर के सेक्टर मजिस्ट्रेट सदर तहसीलदार अखिलेश ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। यहां पर किसी भी प्रकार का कोई विवाद उत्पन्न नहीं हुआ। तुलसीपुर ब्लाक के लालनगर सिपहिया में अखिलेश्वर, कृष्ण कुमार, तुलसीदास व मोहम्मद हनीफ के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है। यहां पर 778 मतदाताओं में 427 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पर 54.43 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मतदेय स्थलों पर सक्रिय रहे सेक्टर मजिस्ट्रेट
उतरौला ब्लाक के ग्राम पंचायत मटियरिया कर्मा में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर उप चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। यहां पर आलोक कुमार व हरीराम के बीच चुनावी मुकाबला है। मंगलवार को सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान में 1492 मतदाताओं में से 586 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पर सबसे कम 39.27 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदेय स्थल पर सुबह से ही सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे। वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट भी लगातार बूथों का जायजा लेते रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।