सड़क पटरियों को स्वयं करें खाली, अन्यथा होगी कार्रवाई
Balrampur News - उतरौला के नवागत प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने मुख्य बाजार में पैदल गस्त के दौरान सड़क पटरियों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में अतिक्रमण पर विधिक कार्रवाई...

उतरौला, संवाददाता। नवागत प्रभारी निरीक्षक उतरौला अवधेश राज सिंह ने नगर के रविवार को मुख्य बाजार का पैदल गस्त किया। इस दौरान उन्होंने सड़क पटरियों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए हिदायत दी। कहा कि भविष्य में यदि कोई सड़क पटरियों पर अतिक्रमण करते हुए पाया गया तो उनके विरूद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए चालान किया जाएगा। सड़क पटरियों पर किए गए अतिक्रमण को दुकानदार स्वयं हटा लें, अन्यथा अभियान के दौरान पारिश्रमिक उन्हीं से वसूलते हुए चालान की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कस्बा चौकी सुभाष नगर इंचार्ज स्वतंत्र देव गुप्ता एवं पुलिस व महिला आरक्षी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।