बिना प्रलोभन के शत प्रतिशत मतदान करने की ली शपथ
Balrampur News - जागरूकता बलरामपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले के सभी सरकारी व अर्द्ध सरकारी कार्यालय

जागरूकता बलरामपुर, संवाददाता।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले के सभी सरकारी व अर्द्ध सरकारी कार्यालय एवं शिक्षण संस्थानों में वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लोगों ने प्रलोभन मुक्त रूप से मतदान करने की शपथ ली। एमएलके पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में पहली बार मतदाता बने युवाओं को पहचान पत्र एवं बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को डीएम ने सम्मानित किया। एनसीसी, एनएसएस व रोवर्स-रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही कैडेटों व स्वयंसेवियों को बिना प्रलोभन व भेदभाव के वोट देने का संकल्प दिलाया गया।
एमएलके पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने प्रथम बार मतदाता बनने वाले युवाओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किया। साथ ही बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को भी प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संस्थान के पदाधिकारियों सहित अन्य कर्मियों को निर्भीक व प्रलोभन मुक्त मतदान करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सदर एसडीएम संजीव कुमार यादव, डीआईओएस मृदुला आनंद, मुख्य नियंता प्रो. राघवेंद्र सिंह, डीन फैकल्टी ऑफ बीएड सिद्धार्थ विश्वविद्यालय प्रो. एसपी मिश्र, विभागाध्यक्ष शिक्षाशास्त्र डॉ दिनेश कुमार मौर्य, रोवर्स प्रभारी व विभागाध्यक्ष वाणिज्य डॉ एसके त्रिपाठी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेन्द्र कुमार, डॉ अभयनाथ ठाकुर व डॉ दिनेश कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक
एमपीपी इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला मुख्यालय के माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने एकत्रित होकर बृहद जागरूकता रैली निकाली। रैली को नगर में भ्रमण के लिए मुख्य अतिथि सीडीओ हिमांशु गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक कर स्वस्थ लोकतंत्र में सबसे बड़े हथियार मतदान के प्रति जागरूक रखना है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्रों की रैली एमपीपी इंटर कॉलेज से निकलकर अंबेडकर तिराहा, मेमोरियल अस्पताल होते हुए मेजर चौराहा से चौक बाजार, गर्ल्स इंटर कॉलेज, सराय फाटक व वीर विनय चौक से होते हुए एमपीपी इंटर कॉलेज वापस पहुंची। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नगर वासियों को अपने मतदान के प्रति जागरूक किया। इसी तरह जिले के उतरौला, गैंड़ास बुजुर्ग, सादुल्लाह नगर, पचपेड़वा, महराजगंज तराई सहित आदि क्षेत्रों में भी मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।