बच्चों ने बैंक की कार्यप्रणाली को देखा
Balrampur News - बलरामपुर में मिशन शक्ति अभियान के तहत बेटियों को स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न विद्यालयों में बैंकिंग जानकारी दी गई। बच्चों को बैंक में लेनदेन और ई-बैंकिंग के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में नारी...

बलरामपुर संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के छठे दिन बेटियों को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट एवं कस्तूरबा विद्यालय के बच्चों को नजदीक के बैंक ले जाकर उन्हें बैंकिंग जानकारी दी गई। बेटियों को बैंक में लेनदेन सहित ई-बैंकिंग की जानकारी भी दी गई। वहीं तमाम विद्यालयों के बच्चों को प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों ने बैंकों के संबंध में जानकारी देकर पोस्टर आदि गतिविधियों से अवगत कराया। सदर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोपलापुर में मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के छठे दिन नारी सुरक्षा नारी सम्मान नई स्वावलंबन विषय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
विद्यालय की बेटियों ने नारी शक्ति, नारी लक्ष्मी, नारी सरस्वती रूप, जिस रूप में चाहे तुम मनोहर रूप है अनूप के स्लोगन पर कार्यक्रम आयोजित किया। विद्यालय इंचार्ज अध्यापिका ज्योत्सना गुप्ता, रागिनी गोस्वामी, पूनम पांडेय एवं रीना यादव की अगुवाई में विद्यालय बच्चों ने मिशन शक्ति के विभिन्न गतिविधियों को प्रदर्शित किया। बच्चों ने पपेट शो कार्टून आदि बनाकर अपनी नन्हीं प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण को दर्शाया। आदर्श, अक्षय, प्रिंस, जानवी, शिवानी, प्रियंका व सरिता ने पपेट्री शो के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। कंपोजिट विद्यालय आदर्श में मिशन शक्ति अभियान तहत बच्चों को बैंक के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रधानाध्यापिका सलमा खान ने दिया। बच्चों को मुख्यालय के प्रथमा बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ बड़ौदा व पंजाब नेशनल बैंक आदि शाखाओं के बारे में जानकारी देते हुए इसके महत्व से अवगत कराया। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय सहिया बनकट, पीएम श्री देवरिया मुबारकपुर, प्राथमिक विद्यालय लालनगर सहित तमाम विद्यालयों में बच्चों को बैंकों का भ्रमण कराकर उन्हें बैंकिंग की जानकारी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




