बलरामपुर-खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने को उठाई आवाज
तुलसीपुर के स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज खेल मैदान को सुरक्षित रखने के मुद्दे पर संघर्ष समिति ने आवाज उठाई। समिति ने मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्री मांग पत्र तहसीलदार को सौंपा। उन्होंने मैदान के चारों...
तुलसीपुर, संवाददाता। नगर के एकमात्र स्वतंत्र भारत इंटर कालेज खेल मैदान को सुरक्षित किए जाने के मुद्दे को लेकर खेल मैदान बचाओ संघर्ष समिति के वरिष्ठ व युवा खेल प्रेमियों ने आवाज उठाई। उन्होंने मुख्यमंत्री संबोधित तीन सूत्री मांग पत्र तहसीलदार घासी राम को सौंपा। दिए गए पत्र में मांग किया गया है कि खेल के अलावा अनेकों धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक व राजनीतिक आयोजनों का यह मैदान साक्षी रहा है। साथ ही इस मैदान पर राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल व समय-समय पर क्रिकेट मैचों के आयोजन होता रहा है। वर्तमान समय में मैदान अतिक्रमण की चपेट में है। इसलिए इसे अवैध कब्जे से बचाने के लिए इसके चारों ओर बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जाना चाहिए। साथ ही स्थानीय नगर पंचायत को मैदान के साफ-सफाई व देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी जाए। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि मैदान को बचाने को लेकर प्रशासनिक व राजनीतिक स्तर पर उनका संघर्ष जारी रहेगा। ज्ञापन देने वालों में केसरी प्रसाद शुक्ल, एसडी चौरसिया, राजेश पाल, रूप चन्द्र गुप्ता, श्याम बिहारी अग्रहरि, जय सिंह, सरफराज़ शाह, पंकज गुप्ता, नदीम व अमित सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।