फसल रखवाली करने गए किसान को दिखा तेंदुआ
Balrampur News - दहशत महाराजगंज तराई, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम फिरोजपुर निवासी राम गोपाल

दहशत महाराजगंज तराई, संवाददाता।
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम फिरोजपुर निवासी राम गोपाल वर्मा ने बताया कि वह शनिवार शाम करीब सात बजे गांव के पश्चिम छुट्टा जानवरों से अपनी फसल की रखवाली करने गए थे। इसी बीच अचानक टार्च की रोशनी में खेत के पास उन्हें तेंदुआ दिखाई पड़ा। जिसे देखकर वह घबरा गए और हल्ला गुहार करने लगे। शोर सुनकर गांव के लोग दौड़े तब तक तेंदुआ गन्ने के खेत में भागकर छिप गया। ग्रामीणों ने गांव के पास तेंदुआ निकालने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी है। ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह, ललित वर्मा, विजय प्रताप, हरिहर व लक्ष्मन यादव आदि ने तेंदुए को पकड़ने की मांग वन विभाग के अधिकारियों से की है। इस सम्बन्ध में बरहवा रेंज के वन दारोगा सूरज पांडेय ने बताया है कि सूचना मिली है। टीम भेजकर ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।