Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलरामपुरLekhpal Sangh submitted a memorandum to solve the problem

समस्या समाधान कराने को लेकर लेखपाल संघ ने सौंपा ज्ञापन

बलरामपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले शनिवार को तुलसीपुर तहसील इकाई...

समस्या समाधान कराने को लेकर लेखपाल संघ ने सौंपा ज्ञापन
Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSat, 3 Aug 2024 12:40 PM
share Share

बलरामपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले शनिवार को तुलसीपुर तहसील इकाई के लेखपालों ने राजस्व परिषद के आयुक्त व सचिव को तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन भेजा है। लेखपालों ने ऑनलाइन खसरा फीडिंग, ई-खसरा पड़ताल, फसल सर्वे कार्य में आने वाली तकनीकी एवं व्यवहारिक समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग की है।

तुलसीपुर तहसील संघ के अध्यक्ष अमित कुमार तिवारी व महामंत्री विनय कुमार यादव के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन लेखपालों ने ज्ञापन सौंपा है। जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुहेल अहमद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव यादव, उप मंत्री लल्लू प्रसाद, कोषाध्यक्ष माया शंकर शर्मा व आडीटर मनीष कुमार ने कहा है कि लेखपालों को ऑफ लाइन पड़ताल के आधार पर 1428 फसली का अंतिम हस्तलिखित खसरा उपलब्ध है। जिसके आधार पर 1429 व 1430 खसरे की फीडिंग कराई गई है। फसल सर्वे में छूटे गांव में पड़ताल पहले की भांति खसरा प्रारूप पर ऑनलाइन थी। जिसके आधार पर फीडिंग का कार्य होना था। जिसमें तकनीकी एवं व्यवहारिक समस्याएं आ रही हैं। इसके अलावा अन्य कई समस्याओं के समाधान की मांग लेखपालों ने की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें