प्रतियोगिता में कोमल व प्रतीक्षा ने मारी बाजी
बलरामपुर। संवाददाता एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर में मासिक प्रतियोगिता के तहत सोमवार को चित्रकला...

बलरामपुर। संवाददाता
एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर में मासिक प्रतियोगिता के तहत सोमवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कोमल व प्रतीक्षा ने बाजी मारी।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय के निर्देशन में चल रहे पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत डा. रेखा विश्वकर्मा सहयोग से चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के रंग भरो वर्ग में एमए प्रथम वर्ष की कोमल मिश्रा प्रथम, बीएससी तृतीय वर्ष की डिम्पल मिश्रा द्वितीय, बीए तृतीय वर्ष की कीर्ति उपाध्याय तृतीय व बीए तृतीय वर्ष की खुशी मिश्रा को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। स्केचिंग वर्ग में बीए प्रथम वर्ष की प्रतीक्षा दूबे प्रथम, बीए प्रथम वर्ष की राधा पांडेय द्वितीय, बीएससी द्वितीय वर्ष की वर्तिका पांडेय तृतीय व बीए तृतीय वर्ष की प्रकांक्षा तिवारी को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। प्रतियोगिता में सांस्कृतिक निदेशक डा. अनामिका सिंह, सीमा सिन्हा, सीमा पाण्डेय, प्रतीची सिंह व मणिका मिश्रा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
