ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलरामपुरआयोडीन की कमी होने से मानसिक व शारीरिक विकास पर पड़ता है असर

आयोडीन की कमी होने से मानसिक व शारीरिक विकास पर पड़ता है असर

विश्व आयोडीन अल्पता दिवस बलरामपुर, संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में...

आयोडीन की कमी होने से मानसिक व शारीरिक विकास पर पड़ता है असर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बलरामपुरSun, 22 Oct 2023 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व आयोडीन अल्पता दिवस

बलरामपुर, संवाददाता।

मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में विश्व आयोडीन अल्पता दिवस पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मुकेश कुमार रस्तोगी ने किया। सीएओ ने बताया कि सेहत के लिए आयोडीन बहुत ही जरूरी माइक्रोन्यूट्रिएंट में से एक है। जो मनुष्य के शरीर के कई सारे फंक्शन्स को नॉर्मल रखने के साथ मानसिक विकास में सहायक होता है। आयोडीन की कमी से घेंघा जैसे रोग होने की संभावना अधिक रहती है। लोगों को जागरूक करने के लिए 21 अक्टूबर को विश्व आयोडीन अल्पता दिवस मनाया जाता है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आयोडीन की कमी से महिलाओं से लेकर बच्चों के विकास पर असर पड़ता है। इसकी कमी से बौनेपन, मृत शिशु के जन्म और गर्भपात का कारण बन सकता है। सीएमओ डा. मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि मनुष्य के शरीर के लिए आयोडीन जरूरी है। इसकी कमी से सिर्फ गर्भवती मां और होने वाला बच्चा ही प्रभावित नहीं होता, बल्कि ऐसे भी कई समस्याएं हो सकती हैं। इसकी कमी से घेंघा रोग, बच्चों में मानसिक मंदता, अपंगता, गूंगापन व बहरापन आदि रोग हो सकते हैं। आयोडीन युक्त खाद्य पदार्थों को भोजन में शामिल करना बहुत जरूरी है। कहा कि आयोडीन की सही मात्रा से तनाव की समस्या नहीं होती। मन शांत रहता है। दिमाग सही तरीके से काम करता है। साथ ही बाल, नाखून, दांत और स्किन संबंधी परेशानियां भी दूर रहती हैं। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीपी सिंह, डा. अजय कुमार शुक्ला, डा. जय प्रकाश, डा. अनिल कुमार चौधरी, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी अरविन्द मिश्रा, डा. अनामिका सिंह, शिखा श्रीवास्तव, विनोद त्रिपाठी, डा. श्याम जी श्रीवास्तव, श्याम मिश्रा, अमित व आशीष सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें