Inspection of Nutrition Rehabilitation Center 195 Children Successfully Treated in Balrampur एनआरसी में 195 बच्चों का हुआ सफल इलाज: एसीएमओ, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsInspection of Nutrition Rehabilitation Center 195 Children Successfully Treated in Balrampur

एनआरसी में 195 बच्चों का हुआ सफल इलाज: एसीएमओ

Balrampur News - निरीक्षण बलरामपुर, संवाददाता। आरबीएसके के नोडल व एसीएमओ डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सीडीओ एवं

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरMon, 30 Dec 2024 09:43 PM
share Share
Follow Us on
एनआरसी में 195 बच्चों का हुआ सफल इलाज: एसीएमओ

निरीक्षण बलरामपुर, संवाददाता।

आरबीएसके के नोडल व एसीएमओ डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सीडीओ एवं सीएमओ के निर्देश पर जिला मेमोरियल अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान एनआरसी में 203 बच्चों को भर्ती किया गया था। जिसमें से 195 बच्चों का सफल इलाज किया गया था। एसीएमओ ने निर्देश दिया कि इन्सेन्टिव के भुगतान में देरी न की जाए।

एसीएमओ डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने सितांशु रजक के साथ एनआरसी सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एनआरसी इंचार्ज डॉ अजय पाण्डेय, डायटीशियन रिंकी, स्टाफ नर्स मधुकर व कुक केयर टेकर रंजीत मौजूद मिले। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि इस साल एनआरसी में 203 बच्चों को भर्ती किया गया, इनमें से 195 बच्चों का सफल इलाज किया गया। एसीएमओ द्वारा बच्चों के अभिभाकों के इन्सेन्टिव के बारे में जांच की गई, जिसमें अक्टूबर तक चीजों को सही पाया गया। इस पर एसीएमओ ने निर्देश दिया कि अभिभाकों के भुगतान में देरी न की जाए। एनआरसी वार्ड और किचन के निरीक्षण के दौरान वार्ड में ठंड से बचाव के लिए हीटर लगवान का निर्देश दिया गया। बच्चों के खेलने की एरिया आदि का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान खिलौने कम मिले। एसीएमओ ने कहा कि खलौनों की और मांग सीएमओ से की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।