तकनीकी खामियों के चलते बंद पड़े हैं ग्राम पंचायतों के सीसीटीवी कैमरे
Balrampur News - ग्राम पंचायत भवन और स्कूलों में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। अधिकांश सीसीटीवी कैमरे खराब हैं, जिससे चोरों की पहचान में कठिनाई हो रही है। पुलिस ने पंचायत स्तर पर कैमरे लगाने की कोशिश की, लेकिन तकनीकी...

अनदेखी पंचायत भवन व स्कूलों में बढ़ रही हैं चोरी की घटनाएं, कैमरे खराब होने से चोरों को चिन्हित करने में होती है परेशानी
बड़े ग्राम पंचायतों में एक दर्जन तो छोटे ग्राम पंचायतों में लगे हैं पांच से छह सीसीटीवी कैमरे
बलरामपुर, संवाददाता।
ग्राम पंचायत स्तर पर लगवाए गए अधिकांश सीसीटीवी कैमरे खराब हैं। ग्राम पंचायतों की सुरक्षा व्यवस्था भगवाने भरोसे है। तीसरी आंख का पहरा न होने से अपराधियों को पकड़ पाना पुलिस के लिए मुश्किल साबित हो रहा है। सोलर से चलने वाले कैमरे तकनीकी खामियों के कारण बंद पड़े हैं। जो कैमरे ठीक हैं उनके वाईफाई का भी रिचार्ज नहीं कराया जा रहा। पंचायत भवन व स्कूलों में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन कैमरे खराब होने से चोरों को चिन्हित नहीं किया जा सकता।
अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने ग्राम प्रधानों से शिफारिश कर पंचायत स्तर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। बड़े ग्राम पंचायतों में एक दर्जन तो छोटे ग्राम पंचायतों में पांच से छह कैमरे लगे हैं। प्राथमिकता पंचायत भवन व परिषदीय विद्यालयों पर कैमरा लगाने की है। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक रास्तों पर भी कैमरे लगवाए गए हैं। एक कैमरे की कीमत लगभग साढ़े छह हजार है। कैमरे में लगे वाईफाई रिचार्ज न होने से न तो उसकी मॉनिटरिंग हो पाती है और न ही जरूरत पड़ने पर उसका बैकअप मिल पाता है। सीसीटीवी कैमरे लगवाने का उद्देश्य अपराध पर नियंत्रण पाना है। फुटेज मिलने पर अपराधियों तक पुलिस के हाथ पहुंचने में आसानी होती है। जिले में 798 ग्राम पंचायतें हैं। कोई गांव ऐसा नहीं बचा जहां कैमरे न लगवाए गए हों। यह कैमरे लगभग एक साल पूर्व लगवाए गए हैं। विडंबना यह है कि अधिकांश कैमरे तकनीकी खामियों के चलते बंद पड़े हैं। तमाम कैमरों का रिचार्ज नहीं हो सका है। इस नाते से कैमरे ने काम करना बंद कर दिया। हर्रैया ब्लाक के भुजेहरा, लैबुड़वा, सर्रा, मैनहवा, पूरनपुर, गुलरिहा हिसामपुर में कैमरे बंद पड़े हैं। तुलसीपुर ब्लाक के जहानडीह, साहब नगर, महादेव गोंसाई, दांदव, महदेइया व सेहरिहवा आदि गांव के कैमरे रिचार्ज के बिना बंद पड़े हैं। इसी तरह गैसड़ी, पचपेड़वा, गौरा चौराहा, ललिया, मथुरा, शिवपुरा, बलरामपुर सदर, श्रीदत्तगंज, उतरौला, रेहरा बाजार, महुआ बाजार, गैंड़ास बुजुर्ग, सादुल्लाह नगर आदि क्षेत्रों में लगे अधिकांश कैमरे खराब होकर बंद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।