Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsHospital selling babies sealed

बच्चा बेचने वाले अस्पताल को सील किया गया

Balrampur News - कार्रवाई अस्पताल के बाहर लगे बोर्ड को प्रशासन ने हटवाया, नर्सिंग होम अवैध तरीके...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 29 Nov 2023 05:40 PM
share Share
Follow Us on
बच्चा बेचने वाले अस्पताल को  सील किया गया

कार्रवाई

अस्पताल के बाहर लगे बोर्ड को प्रशासन ने हटवाया, नर्सिंग होम अवैध तरीके से हो रहा था संचालित

छापेमारी के दौरान पचपेड़वा में एक और नर्सिंग होम मिला फर्जी, जिसे कराया गया बंद

गैसड़ी, संवाददाता।

निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन के बाद पैदा बच्चे को बेचने के मामले में स्वास्थ्य महकमे और पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। बुधवार को अधिकारियों ने पचपेड़वा के मिशन हास्पिटल को सील कर दिया। साथ ही अस्पताल के बाहर लगे बोर्ड को भी प्रशासन ने हटवा दिया है। यह नर्सिंग होम अवैध तरीके से संचालित हो रहा था।

पचपेड़वा क्षेत्र में संचालित मिशन हास्पिटल पर गर्भवती महिला के ऑपरेशन के बाद उसके बच्चे को सुनियोजित ढंग से गायब करने का मुकदमा पिछले 26 नवंबर को थाने में दर्ज हुआ था। मामला 19 अक्टूबर का था। झौवव्वा गौरा चौराहा निवासिनी पुष्पा देवी को मिशन हास्पिटल में भर्ती किया गया था। यहां के डा. अकरम जमाल ने सिद्धार्थनगर के बढ़नी के चिकित्सक हफीजुर्रहमान को बुलाकर ऑपरेशन कराया था। महिला का आरोप है कि उसे डा. अकरम व ऑपरेशन करने वाले डा. हफीजुर्रहमान ने बताया कि उसका बच्चा मृत है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद महिला ने 26 नवंबर को थाना पचपेड़वा में मुकदमा पंजीकृत कराया तो पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने मुखिबिर की सूचना पर बच्चे को बढ़नी नगर पंचायत के वार्ड सभासद निषाद के घर से बरामद कर लिया था। साथ ही दोनों आरोपी चिकित्सकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया था। बुधवार को मिशन हास्पिटल एवं जच्चा बच्चा सर्जिकल केन्द्र को सील कर दिया गया। नर्सिंग होम के नोडल व अपर सीएमओ जय प्रकाश के नेतृत्व में पचपेड़वा सीएचसी अधीक्षक विजय कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है। अपर सीएमओ ने बताया कि यह अस्पताल फर्जी तरीके से संचालित था, जिसे सील किया गया है। सीजर कार्रवाई के दौरान थाना पचपेड़वा के प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

छापेमारी के दौरान पचपेड़वा में एक और अवैध नर्सिंग होम मिला

छापेमारी करने के लिए जब स्वास्थ्य विभाग टीम पचपेड़वा में पहुंची तो एक और नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित पाया गया। पचपेड़वा के जूड़ीकुंइया चौराहे पर चले रहे अन्या हेल्थ क्लीनिक केन्द्र फाजिल हास्पिटल पर एसीएमओ डा. जय प्रकाश ने छापेमारी की। इस दौरान यह पाया गया कि यह नर्सिंग होम फर्जी तरीके से संचालित हो रहा था। नर्सिंग होम संचालक कोई वैध कागजात नहीं दिखा सका। यहां पर दो-तीन मरीजों को भर्ती भी किया गया था। एसीएमओ डा. जय प्रकाश ने बताया कि इस नर्सिंग होम को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया है। साथ ही आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

गैसड़ी, पचपेड़वा व उतरौला में है अवैध नर्सिंग होमों की भरमार

जिले के तीन ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर अवैध नर्सिंग होम व क्लीनिक की भरमार है। इसमें तमाम अल्ट्रासाउंड व पैथॉलाजी सेंटर भी अवैध तरीके से संचालित हो रहे हैं, जिस पर स्वास्थ्य महकमा अंकुश नहीं लगा पा रहा है। जब कोई बड़ी घटना होती है तब पता चलता है कि यह नर्सिंग होम अवैध तरीके से संचालित था। अगर स्वास्थ्य महकमा जिले भर के ऐसे नर्सिंग होमों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहता है तो अभियान चलाया जाना चाहिए।

कोट

पचपेड़वा में हुई घटना के बाद स्वास्थ्य महकमा सतर्क हुआ है। अभियान चलाकर अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम व जांच केन्द्रों की की जांच कराई जाएगी। जो भी अवैध रूप से संचालित मिलेंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

डा. मुकेश कुमार रस्तोगी, सीएमओ बलरामपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।