ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलरामपुरकोरोना में मारे गए शिक्षकों के परिजनों को सरकारी नौकरी मिलेगी

कोरोना में मारे गए शिक्षकों के परिजनों को सरकारी नौकरी मिलेगी

राहत बलरामपुर। संवाददाता जिले में कोरोना महामारी के दौरान 28 शिक्षक, शिक्षाधिकारी...

कोरोना में मारे गए शिक्षकों के परिजनों को सरकारी नौकरी मिलेगी
हिन्दुस्तान टीम,बलरामपुरWed, 07 Jul 2021 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

राहत

बलरामपुर। संवाददाता

जिले में कोरोना महामारी के दौरान 28 शिक्षक, शिक्षाधिकारी एवं कर्मचारियों की मृत्यु हुई है, इसमें एक शिक्षामित्र दुर्घटना से एवं एक प्रधानाध्यापक की मौत बीमारी से हुई है। अन्य सभी की मृत्यु कोरोना महामारी की चपेट में आने से हुई है। इस प्रकार जिले में एक खंड शिक्षाधिकारी, एक लिपिक, एक अनुचर, छह प्रधानाध्यापक, आठ सहायक अध्यापक व दस शिक्षामित्र की मौत हुई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. रामचंद्र ने बताया कि जिन शिक्षक, शिक्षाधिकारी व कर्मचारियों की मृत्यु कोरोना से हुई है, उनके आश्रितों को योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाएगी। अभी तक महामारी से मृत पूर्व माध्यमिक विद्यालय पेरा के अनुचर की पत्नी अनीता शुक्ल ने नौकरी के लिए आवेदन किया, जिन्हें उसी स्कूल में तैनाती दी गई है। इन सभी के आश्रितों को शासन के निर्देश पर योग्यता के अनुसार संबंधित पद पर तैनाती दी जाएगी। जिले में कोरोना महामारी से मृत पूर्व माध्यमिक विद्यालय पेरा में तैनात अनुचर सुनील शुक्ला की पत्नी अनीता शुक्ला को अनुचर पद पर नियुक्ति मिली है। शिक्षामित्रों को छोड़कर अन्य शिक्षक, शिक्षाधिकारी एवं कर्मचारियों के आश्रितों ने अभी तक विभाग में नौकरी के लिए आवेदन नहीं किया है। विभाग की मानें तो जिन शिक्षक, शिक्षाधिकारी व कर्मचारियों की मृत्यु कोरोना से हुई है, उनके आश्रित यदि बीईडी एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं, तो उन्हें शिक्षक पद पर तैनाती दी जाएगी अन्यथा लिपिक के पद के अभाव में अनुचर पद पर नौकरी दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें