ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलरामपुरबसपा में गुंडाराज का हुआ था सफाया: वर्मा

बसपा में गुंडाराज का हुआ था सफाया: वर्मा

सादुल्लाहनगर। संवाददाता पूर्व की बसपा सरकार में गुण्डे, भू-माफिया, वन-माफिया, सभी प्रकार अपराधी या...

बसपा में गुंडाराज का हुआ था सफाया: वर्मा
हिन्दुस्तान टीम,बलरामपुरTue, 30 Nov 2021 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

सादुल्लाहनगर। संवाददाता

पूर्व की बसपा सरकार में गुण्डे, भू-माफिया, वन-माफिया, सभी प्रकार अपराधी या तो जेल में थे या देश छोड़कर नेपाल, भूटान या अन्य देश में चले गए थे। वो पाँच वर्षों तक कहीं प्रदेश में दिखाई नहीं दिए। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कु. मायावती ने अपने नेतृत्व की सरकार में कानून का राज स्थापित किया। प्रदेश में जंगलराज को खत्म कर प्रदेश को भयमुक्त किया। विकास खण्ड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत विजयपुर ग्रिंट में बसपा भाईचारा बैठक को सम्बोधित करते हुए रामप्रताप वर्मा सेक्टर प्रभारी देवीपाटन मण्डल ने कही। उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति पर शासन चलाकर समता मूलक समाज की स्थापना के लिए कार्य करती है। बसपा की सरकार में समाज के हर वर्ग को भागीदारी दी गई थी। लेकिन भाजपा सरकार में समाज का हर वर्ग परेशान है। इस अवसर पर कर्ताराम वर्मा, सन्तप्रसाद वर्मा, अर्जुन वर्मा, रामगनेश वर्मा, डा. रामधीरज मौर्य, राम चरित्र पूर्व प्रधान, बैजनाथ गौतम, धनीराम वर्मा, सीताराम, रफीकुल्लाह, रहमत अली, श्यामलाल, जग प्रसाद आदि काफी संख्या में सर्वसमाज के लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें