श्री महादेव मंदिर झारखंडी साईं दरबार के संस्थापक एवं एसएससी ग्रुप आफ कंपनीज के निदेशक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू की ओर से 500 पैकेट लंच व सैनेटाइजर प्रतिदिन वितरण किया जाएगा। लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जागरूक किया। सोमवार को सदर विधायक पलटूराम ने काशीराम आवासीय कालोनी में लंच पैकेट वितरण की शुरूआत की।
सदर विधायक ने कहा कि कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए लाकआउट में किसी को भूखा रहने नहीं दिया जाएगा। हर व्यक्ति को भोजन राशन पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने साईं दरबार के निर्माता एवं एसएससी ग्रुप आफ कंपनी के एमडी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू का आभार व्यक्त किया। कहा कि आप सामाजिक और धार्मिक क्षेत्रों में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मथुरा बाजार में सैकड़ों वर्ष पुराने शिवजी मंदिर को करीब 35 लाख रुपए से जीर्णोद्धार कराया जाना। महादेव मंदिर झारखंडी में सीसीटीवी कैमरा, नगर कोतवाली में मंदिर का जीर्णोद्धार, बनवासी छात्रावास के छात्रों को कंबल देने सहित अन्य व्यवस्था कराना सराहनीय है। इस संकट की घड़ी में 500 लोगों को प्रत्येक दिन भोजन कराना सराहनीय कार्य है।