ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलरामपुरपरामर्श केन्द्र पर पांच पारिवारिक मामलों का निस्तारण हुआ

परामर्श केन्द्र पर पांच पारिवारिक मामलों का निस्तारण हुआ

बलरामपुर। संवाददाता पुलिस परामर्श केंद्र पर पांच पारिवारिक मामलों का निस्तारण रविवार को...

परामर्श केन्द्र पर पांच पारिवारिक मामलों का निस्तारण हुआ
हिन्दुस्तान टीम,बलरामपुरSun, 14 Nov 2021 08:15 PM
ऐप पर पढ़ें

बलरामपुर। संवाददाता

पुलिस परामर्श केंद्र पर पांच पारिवारिक मामलों का निस्तारण रविवार को किया गया। पुलिस ने पति- पत्नी के बीच मतभेद को दूर कर एक दूसरे के साथ रहने को राजी किया। सभी ने पुलिस को बधाई दी और एक दूसरे के साथ रहने को राजी हो गए।

रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। मुख्य परामर्शदाता अरुण कुमार यादव ने बताया कि पतरा पतरा बलिया निस्तारण के लिए प्रस्तुत की गई थी, जिसमें से पांच का सफल निस्तारण किया गया। अंगूरी, जुबेदा, मीना, अफसाना व व आशा के परिवारी जन उनसे नाराज चल रहे थे। पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। मुख्य परामर्शदाता ने कहा कि दुनिया में परिवार से बड़ा कोई धन नहीं होता। अगर बाजार में बिकता तो अमीर लोग उसे खरीद कर अपने घर में रख लेते। संतोष में ही सूखा है। दांपत्य जीवन में विचारों का एक होना जरूरी है। पति पत्नी के बीच बेहतर तालमेल होना चाहिए। मामलों के निस्तारण में सामाजिक कार्यकर्ता तनवीर जहां, बंदना मिश्रा, देवतादीन डूबे, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक नीलोफर बानो व आरक्षी लक्ष्मी देवी का सराहनीय योगदान रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें