ट्रेंडिंग न्यूज़

फाइल.3

सचित्र-10बीएलपी42-रेनू मिश्रा त स्टॉफ नर्स रेनू मिश्रा सीटी स्कैन कराने वाले मरीजों की मददगार बनी हुई है। रेनू की तैनाती अस्पताल के सीटी स्कैन सेंटर...

फाइल.3
हिन्दुस्तान टीम,बलरामपुरSun, 10 Jan 2021 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सचित्र-10बीएलपी42-रेनू मिश्रा

सीटी स्कैन के मरीजों की मददगार बनी रेनू

हिन्दुस्तान मिशन शक्ति

संयुक्त जिला चिकित्सालय में तैनात स्टॉफ नर्स रेनू मिश्रा सीटी स्कैन कराने वाले मरीजों की मददगार बनी हुई है। रेनू की तैनाती अस्पताल के सीटी स्कैन सेंटर पर ही है। उनका प्रयास यह होता है कि सीटी स्कैन के लिए आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पावे। वह मरीजों को उचित सलाह देती हैं। जरूरत पड़ने पर दवा व इंजेक्शन भी उन्हें देती हैं। इसके अलावा रेनू सारे रिकार्ड को दुरुस्त रखती हैं। कोरोना संक्रमण काल में रेनू का कार्य सराहनीय रहा है। रेनू का कहना है कि जागरूकता के अभाव में अस्पताल आने वाले मरीजों में तमाम तरह की भ्रांतियां रहती हैं। कभी-कभी सीटी स्कैन कराने के लिए आने वाले मरीज घबरा जाते हैं। उनका यह प्रयास रहता है कि ऐसे मरीजों को उचित सलाह देकर उनकी घबराहट को दूर किया जाए। वह सीटी स्कैन सेंटर में मरीजों को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी भी देती हैं। उनका कहना है कि मरीजों की सेवा कर उन्हें आत्मसंतुष्टि मिलती है। उनका प्रयास यही रहता है कि सीटी स्कैन सेंटर पर आने वाला प्रत्येक मरीज यहां की व्यवस्थाओं से संतुष्ट होकर जाए। रेनू मिश्रा के कार्यों की सराहना अस्पताल के सीएमएस डा. नानक शरन भी करते हैं।

रेनू मिश्रा

पता-बलरामपुर

पेशा-स्टॉफ नर्स संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर

नंबर-42

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें