संस्कृत बोर्ड परीक्षा के लिए एमपीपी इंटर कॉलेज बना केंद्र
Balrampur News - उत्तर प्रदेश मध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित पूर्व मध्य द्वितीय वर्ष से उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए संस्कृत माध्यमिक एमपीपी इंटर कॉलेज बलरामपुर को परीक्षा...

बलरामपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश मध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद से आयोजित होने वाली पूर्व मध्य द्वितीय वर्ष से उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष तक की वार्षिक परीक्षा 2025 का केंद्र निर्धारण किया गया है। संस्कृत माध्यमिक एमपीपी इंटर कॉलेज बलरामपुर को परीक्षा वर्ष 2025 का केंद्र प्रस्तावित किया गया है। चयनित परीक्षा केंद्र के संबंध में आपत्ती प्रत्यावेदन तीन दिवस के अंदर संबंधित विद्यालय प्रधानाचार्य के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय देने का निर्देश दिया गया है। इस बात की जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद ने दी है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित केंद्र के संबंध में किसी प्रधानाचार्य को आपत्ति है तो वह निर्धारित तीन दिवस के भीतर विभाग को प्रत्यावेदन के माध्यम से आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।