ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलरामपुरचेयरमैन के विरोध में मुखर हुए बिजली कर्मचारी

चेयरमैन के विरोध में मुखर हुए बिजली कर्मचारी

बलरामपुर। संवाददाता उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ ने चेयरमैन एम देवराज...

चेयरमैन के विरोध में मुखर हुए बिजली कर्मचारी
हिन्दुस्तान टीम,बलरामपुरSun, 30 May 2021 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बलरामपुर। संवाददाता

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ ने चेयरमैन एम देवराज पर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई का आरोप लगाकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने जिले के सभी विद्युत केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से अपना विरोध जताया। विद्युत कर्मियों ने मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री से मामले के निस्तारण में हस्तक्षेप करने की मांग की हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद ने विद्युत कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर्स घोषित कर प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाने, उच्च स्तर की चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने व कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने जैसी संवेदनशील मांगों एवं समस्याओं के सार्थक निराकरण कराए जाने के लिए प्रबंधक व सरकार से लगातार अनुरोध एवं पत्र प्रेषित करनेे से नाराज पावर कार्पोरेशन के चेयरमैन एम देवराज की ओर से विद्युत कर्मियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। विद्युत अभियंता संघ के अध्यक्ष डीपी सिंह ने कहा कि अभियंताओं के प्रति चेयरमैन की बढ़ती उत्पीड़नात्मक कार्रवाई से सभी अभियंताओं में भारी रोष है। इसी के चलते विद्युत कर्मियों की ओर से असहयोग आंदोलन चलाया जा रहा है। विद्युत कर्मचारियों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरे प्रदेश में एक दिवसीय कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया है। कोविड महामारी के संक्रमण को देखते हुए आम लोगों को सुचारू बिजली आपूर्ति देने के साथ-साथ अस्पतालों व आक्सीजन प्लांटों की बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी अभियंता बखूबी बिजली व्यवस्था संभाल रहे हैं। एसडीओ बलरामपुर योगेश सिंह ने कहा कि विद्युत अभियंताओं की कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को 50 लाख की अनुग्रह राशि एवं योग्यता के अनुसार नियुक्तियां प्रदान की जाएं। विद्युत कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण जल्द से जल्द कराया जाए। इस संबंध में मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री से उचित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें