कटिया कनेक्शन काटने गए बिजली कर्मियों पर हुआ हमला
Balrampur News - बलरामपुर में कटिया कनेक्शन काटने गए बिजली विभाग के एसडीओ प्रेम चन्द्र पर उपभोक्ताओं ने हमला कर दिया। मोहल्ले में बिना कनेक्शन के लोग बिजली का उपयोग कर रहे थे। एसडीओ ने थाने में तहरीर देकर हमलावरों के...

बलरामपुर, संवाददाता। कटिया कनेक्शन पकड़ने गए उप संभागीय अधिकारी को बलुहा मोहल्ले के उपभोक्ताओं ने दौड़ा लिया। बिजली विभाग के एसडीओ ने थाने में तहरीर देकर हमलावरों पर कार्रवाई की बात कही है।
बिजली विभाग के एसडीओ प्रेम चन्द्र कर्मियों के साथ बलुहा मोहल्ले में कटिया कनेक्शन काटने गए थे। इस मोहल्ले में तमाम लोग बिना कनेक्शन के ही बिजली जला रहे हैं। एक उपभोक्ता का कनेक्शन काटते समय वह बिजली अधिकारियों पर हमलावर हो गया। मोहल्ले के लोग भी उसके पक्ष में खड़े हो गए। बिजली अधिकारी व कर्मियों को वहां से भागकर जान बचानी पड़ी। एसडीओ प्रेम चन्द्र ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है। नगर कोतवाल शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। एफआई दर्ज कर हमलावरों पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।