प्रदेश फ्लोर बॉल टीम में आठ खिलाड़ियों का हुआ चयन
बलरामपुर। जिले के पांच बालकों व तीन बालिकाओं का चयन उत्तर प्रदेश फ्लोर बॉल

बलरामपुर। जिले के पांच बालकों व तीन बालिकाओं का चयन उत्तर प्रदेश फ्लोर बॉल टीम में हुआ है। यह सभी खिलाड़ी पहली बार फ्लोर बॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
नेश्नल फ्लोर बॉल गेम के जिला सचिव तौहीद अजदी ने बताया कि बालक वर्ग में अश्वद खां, दर्सील केसरवानी, ओम गुप्ता, मो0 इमामुद्दीन, गिरछित पाण्डेय का चयन हुआ है। इसी तरह से बालिका वर्ग में स्तुति रत्न, जाह्नवी पाण्डेय व भार्गवी पाण्डेय का चयन 16वीं नेश्नल फ्लोर बॉल चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। सचिव ने बताया कि ये खिलाड़ी लखनऊ में आयोजित होने वाली चैम्पियनशिप में प्रतिभाग कर रहे हैं। ये पहला मौका है जब जिले के खिलाड़ियों का चयन नेश्नल फ्लोर बॉल चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। जिला क्रीड़ाधिकारी दिनेश कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।
