बलरामपुर-निर्माणाधीन परियोजनाओं का डीएम ने लिया जायजा
बलरामपुर के जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन 100 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के हॉस्टल का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने...
बलरामपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने गुरुवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन 100 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के हास्टल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने मशीन के जरिए निर्माण की गुणवत्ता को चेक किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसमें लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम पवन अग्रवाल ने संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन 100 बेड के सीसीयू का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाली सामग्री की गुणवत्ता को परखा। मशीन के जरिए प्रयुक्त हो रही सामग्री की गुणवत्ता को भी देखा। उन्होंने पिलर का डायामीटर चेक कराया और कहा कि थर्ड पार्टी नियमित रूप से निर्माण कार्य का निरीक्षण करे। उन्होंने कहा कि समयबद्ध तरीके से कार्यदायी संस्था सीसीयू का निर्माण कार्य पूरा करे। डीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं एडमिन ब्लाक का भी निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने छत की ढलाई का कार्य देखा। कहा कि गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य को पूरा कराया जाए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।